* लाखापुर फाटे के पास हुई थी दुर्घटना
दर्यापुर/ दि.16– दर्यापुर से अमरावती मार्ग के लाखापुर फाटे के पास बीते सोमवार 14 मार्च की रात 9 बजे टू विलर व चार पहिया वाहन के बीच जोरदार टक्कर हुई थी. इस हादसे में दोनों आदिवासी मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए. उनकी हालत चिंताजनक है. एक घायल को नागपुर रेफर किया गया. एक व्यक्ति पर अमरावती के जिला अस्पताल में इलाज जारी है. परंतु सडक दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अंबादास महाराज का वाहन पुलिस ने अब तक बरामद नहीं किया. एक तरह से पुलिस उन्हें अभय प्रदान कर रही है या कुंभकर्णी गहरी नींद में सो रही है, ऐसा आरोप गांववासियों व्दारा स्पष्ट तौर पर लगाया गया है.
बता दें कि, अंबादास महाराज का वाहन अमरावती से दर्यापुर की ओर तेजी से जा रहा था. इस बीच लाखापुर फाटे के पास वाहन चालक का नियंत्रण छूट जाने से सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार आदिवासी खेत मजदूर कमलेश बारस्कर व अनिल कास्देकर दोनों को सीर, पैर, मुंह पर गहरी चोट लगी. इस बारे में दर्यापुर पुलिस ने सडक दुर्घटना दर्ज की. मगर दो दिन बीत जाने के बाद भी अपराध दर्ज नहीं किया. जिस वाहन से सडक दुर्घटना हुई वह वाहन भी पुलिस ने बरामद नहीं किया. तहसील के कानोली निवासी अंबादास महाराज का वह वाहन है. उसपर कार्रवाई न हो इसके लिए पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है, इसी वजह से दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की.
इस बारे में दर्यापुर के थानेदार प्रमेश आत्राम से हमारे प्रतिनिधि ने संपर्क साधा. संबंधित वाहन व वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है या नहीं, ऐसा पूछा तब उन्होंने जवाब में बताया कि, सडक दुर्घटना डायरी में दर्ज नहीं, इसलिए चारपहिया वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया गया. हमें सडक दुर्घटना के बारे में शिकायत नहीं है. इसलिए वाहन बरामद नहीं किया. जिस समय संबंधित मरीज शिकायत देगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, ऐसा जवाब थानेदार आत्राम ने किया. खास बात यह है कि, सडक दुर्घटना करने वाला वाहन कानोली के अंबादास महाराज का होने के कारण अब तक उस वाहन पर कार्रवाई न हो, इसके लिए विभिन्न क्षेत्र के राजनेता