अमरावतीमहाराष्ट्र

घरकुल लाभार्थियों के अभूतपूर्व आक्रोश मोर्चे से दर्यापुर गूंज उठा

न्याय न मिलने पर विधानसभा पर हल्लाबोल की चेतावनी

दर्यापुर/दि. 31– दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को धनादेश वितरण करने की मांग को लेकर एड. संतोष कोल्हे के नेतृत्व में शुक्रवार 30 अगस्त को आक्रोश मोर्चा निकाला गया.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निधि के धनादेश लाभार्थियों को तत्काल वितरीत करने तथा धंदर व तत्सम जाति के जाति-जनजाति के नागरिकों को घरकुल का लाभ देने, ग्रामीण क्षेत्र के घरकुल लाभार्थियों को शहरी क्षेत्र के मुताबिक घरकुल की निधि बढाकर देने तथा वयश्री योजना के आवेदन स्वीकारने की अवधि बढाकर देने की मांग को लेकर सुबह 11 बजे स्थानीय गांधी चौक से भव्य आक्रोश मोर्चा निकाला गया गया. इस मोर्चे में सैकडों घरकुल लाभार्थी शामिल हुए थे. मुख्य मार्ग से यह भव्य आक्रोश मोर्चा स्थानीय उपविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय पहुंचा. एड. संतोष कोल्हे के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने लाभार्थियों की तरफ से ज्ञापन प्रस्तुत किया. मोर्चा समाप्त होने के बाद जनसभा में एड. संतोष कोल्हे ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. इसमें उन्होंने शासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि, केंद्र व राज्य सरकार के प्रधानमंत्री घरकुल आवास योजना व मोदी आवास योजना के लिए करोडो की निधि लाडली बहन योजना के विज्ञापन पर खर्च की गई. एक तरफ गरीबो को रहने के लिए घरकुल की निधि नहीं है. खरीफ सत्र के अनुदान से वंचित है. शासन द्वारा द्वारा घरकुल के लाभार्थियों की समस्या तत्काल हल नहीं की गई तो अब मोर्चा विधानसभा पर ले जाया जाएगा. इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए एड. संतोष कोल्हे, शरद पाटिल रोहणकर, प्रभाकर चौरपगार, अशोकराव दुधंडे, सुधीर तायडे, गजानन पाटिल साखरे, राजेश कोल्हे, नागेश रायबोले, मिलिंद तायडे, सुरेंद्र तायडे, सोनोने, महेंद्र कात्रे, पंकज अनासाने, विजय दुधंडे आदि ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button