अन्य शहरअमरावती

दर्यापुर तहसील कांग्रेस द्वारा मनीपुर की घटना का निषेध

दर्यापुर/दि.26- मनीपुर में हुई अमानुष व विकृत घटना का जाहीर निषेध बाबत व महराष्ट्र पार्टी विथ डिफरन्स के विरुद्ध लगाये गए भाजपा के तथाकथित नेता किरीट सोमन्याय के अश्लील वीडीओ की संपूर्ण जांच यंत्रणा द्वारा होकर उन पर कड़ी कार्रवाई करने बाबत दर्यापुर तहसील कांग्रेस कमिटी (ग्रामीण) की ओर से उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार को उपरोक्त घटना बाबत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने बाबत शासन को भेजने बाबत निवेदन दर्यापुर तहसील कांग्रेस कमेटी के ओअध्यक्ष सुधार भारसाकले के हाथों दिया गया.
इस समय कृउबास के सभापति सुनील पाटील गावंडे, ख.वि. समिति अध्यक्ष अभिजीत देवके, ख.वि. समिति उपाध्यक्ष गजानन जाधव, ईश्वर बुंदिले, नितेश वानखडे, महायुवक कांग्रेस कमेटी सचिव व दिवाकर देशमुख, दिलीप पाटील गावंडे, अमोल पाटील धर्माले, भारत आठवले, अमोल जाधव, राहुल गावंडे, शेखर पाटील गावंडे, गजानन देशमुख सौंदली, किशोर खरड, स्वप्नील देशमुख, आशीफ भाई, दत्ता पाटील जलमकर, राहुल गावंडे, शे. एहसान भाई उपस्थित थे.

Back to top button