अमरावतीमहाराष्ट्र

बिजली बिल वसूली में दर्यापुर अर्बन एक अव्वल

महावितरण ने की शत-प्रतिशत बिलों की वसूली

दर्यापुर/दि.12– शहर के महावितरण अर्बन एक द्बारा शहर में बिजली बिल वसूली अभियान चलाया गया. जिसमें महावितरण अर्बन एक द्बारा बिजली बिलों की शत-प्रतिशत वसूली की गई. महावितरण अधिकारियों द्बारा समय पर बिजली बिल अदा करने का आग्रह किया गया और साथ ही ग्राहकों को समय पर बिल न भरने पर होनेवाले नुकसान से भी अवगत करवाया गया.
महावितरण कंपनी के अर्बन एक द्बारा बिजली चोरी को रोकने भी प्रयास किए गये. जिन ग्राहकों के बिजली कनेक्शन बिल न अदा करने पर काट दिए गये थे. बिल अदा करने पर उन ग्राहकों की बिजली आपूर्ति पूूर्ववत कर दी गई. बिजली बिल वसूली में ग्राहकों द्बारा भी उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया गया. ग्राहकों को बिजली बिल अदा करने ऑनलाइन सुविधाओं तथा प्रीपेड मीटर के संदर्भ में जानकारी दी गई. शहर का अर्बन एक बिजली वसूली में अव्वल रहा.
महावितरण के उप कार्यकारी अभियंता विक्रम काटोले के मार्गदर्शन में अर्बन एक के सहायक अभियंता गजभिए, सुनील लिंघोट, सुनील ढेंगले, राजू सोलंके, प्रवीण नेमाडे, प्रवीण शेलेकर, विवेक भोंडे, कुणाल देशमुख, पूनम रायबोले, अविनाश पवार, राहुल विजयकर, संकेत लोढ, कुणाल पोटे ने ग्राहकों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति किए जाने के लिए प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया.

 

Back to top button