अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर के पंस की इमारत को अंतत: मिली प्रशासकीय मंजूरी

सांसद बलवंत वानखडे के प्रयास हुए सफल

दर्यापुर/दि.5-अमरावती जिले के नवनिर्वाचित सांसद बलवंत वानखडे ने उनकी विधानसभा सदस्यता के समयावधि अनेक प्रशासकीय इमारतें मंजूर करवाई थी, परंतु पंचायत समिति की एकमात्र इमारत की प्रशासकीय मंजूरी लंबित थी, उस इमारात के कुल 5.67 करोड रुपए के कार्यों को 3 अक्टूबर को प्रशासकीय मंजूरी प्राप्त हुई.
सांसद बलवंत वानखडे दर्यापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते समय न्यायालय इमारात, उपविभागीय अधिकारी व तहसील कार्यालय, सहायक निबंधक कार्यालय, तहसीलदार तथा उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, शासकीय विश्रामगृह दर्यापुर, शासकीय विश्रामगृह अंजनगांव सुर्जी, दुय्यम निरीक्षक राज्य उत्पादन शुल्क दर्यापुर, तलाठी व मंडल अधिकारी कार्यालय यह प्रशासकीय इमारते मंजूर करवाई थी. ग्रामीण क्षेत्र के विविवध समूह के सीधे संपर्क रहने वाले पंचायत समिति की इमारत जर्जर तथा खस्ताहाल स्थिति में वथी. वह इमारत अत्यंत जर्जर हुई थी. वहां पर काम करना खतरनाक साबित हो रहा था, इसलिए वहां का कामकाज स्थलांतरित किया गया. संसद वानखडे ने मंत्रालयीन स्तरपर वर्ष 2019 से इस इमारत निर्माणकार्य संबंधी प्रयास किया. कई दिक्कतों के बाद 3 अक्टूबर को कुल 5.67 करोड रुपए के कार्यों को प्रशासकीय मंजूरी प्राप्त हुई. इसमें ग्राउंड फ्लोअर, व पहली मंजिल का समावेश होकर इमारत निर्माणकार्य की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. जल्द ही दर्यापुर तहसील के इस महत्वपूर्ण पंचायत समिति इमारत का निर्माण होगा.

Related Articles

Back to top button