अमरावतीमुख्य समाचार

कल से दस्तूर नगर-भानखेड मार्ग हो जाएगा ‘वन वे’

दुपहिया व छोटे चार पहिया वाहनों को ही जाने की रहेगी अनुमती

* अन्य सभी वाहनों के आने-जाने पर 21 दिसंबर तक रहेगा प्रतिबंध
* शिवमहापुराण कथा के मद्देनजर शहर पुलिस ने जारी की अधिसूचना
* आवाजाही के रास्तों व पार्किंग स्थलों को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देश
अमरावती /दि.14- समिपस्थ छत्री तालाब से आगे भानखेडा मार्ग पर प्रस्ताविक हनुमान गढी में परसो शुक्रवार 16 दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता पं. प्रदीप मिश्रा (सिंहोरवाले) की शिवमहापुराण कथा का आयोजन शुरु होने जा रहा है, जो आगामी 20 दिसंबर तक चलेगा. साथ ही इससे पहले कल गुरुवार 15 दिसंबर को जिला स्टेडियम से हनुमान गढी तक भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन होने जा रहा है. इस मंगल कलश यात्रा में करीब 1 लाख महिलाओं तथा इसके पश्चात 5 दिन चलने वाली शिवमहापुराण कथा में करीब 8 से 10 लाख भाविक श्रद्धालुओं के उपस्थित रहने का अनुमान जताया जा रहा है. जिसके मद्देनजर इस परिसर में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए शहर पुलिस द्वारा तमाम आवश्यक ऐहतियातिक कदम उठाए जा रहे है. जिसके तहत शहर पुलिस आयुक्तालय एवं शहर यातायात पुलिस विभाग द्वारा कथा आयोजन के दौरान स्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहनों की आवाजाही तथा कथा सुनने हेतु आने वाले भाविक श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेतु एक अधिसूचना जारी की गई है. जिसके मुताबिक 15 से 21 दिसंबर तक दस्तूर नगर से भानखेडा की ओर जाने वाले रास्ते को वन वे कर दिया गया है. इस दौरान केवल दुपहिया वाहनों व छोटे चारपहिया वाहनों को ही दस्तूर नगर से भानखेडा की ओर जाने की अनुमती रहेगी. इसके अलावा अन्य सभी तरह के वाहनों का इस मार्ग पर प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके साथ ही कथा सुनने हेतु आने वाले भाविक श्रद्धालुओं के वाहनों हेतु कथास्थल के पास बनाए गए पार्किंग स्थल सहित भानखेडा परिसर स्थित मातोश्री वृद्धाश्रम व जवादे के खेत में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जहां से वापिस आने हेतु सभी वाहन चालकों को भानखेडा से रामापुर अथवा पोहरा या फिर कौंडेश्वर मार्ग होते हुए अमरावती की ओर वापिस आना होगा. वहीं हनुमान गढी से दस्तूर नगर का रास्ता केवल पैदल यात्रियों के लिए ही वापसी हेतु खुला रहेगा.
इस संदर्भ में शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के दिशा-निर्देश पर शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक वाहनों के प्रवेश बंदी व पार्किंग संबंध विस्तार के साथ जानकारी दी गई है. जिसमें वाहनों की प्रवेश बंदी मार्ग को लेकर कहा गया है कि, छत्री तालाब चौक से भानखेडा बु. वाय पाईंट तक हनुमान गढी की ओर आने वाले भाविकों के दोपहिया, छोटे चार पहिया वाहन के अलावा अन्य सभी प्रकार के वाहनों को 15 दिसंबर की सुबह 8 बजे से 21 दिसंबर की रात 8 बजे तक तक मार्ग पर प्रवेश बंदी की गई है. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही बाहर जा सकते है. किसी भी वाहन आना-जाना नही कर सकते. इस हेतु हनुमान गढी की ओर आने वाले सभी रास्तों के संदर्भ मेें आने का रुट तय किया गया है. जिसके मुताबिक लालखेड, मालखेड व भानखेड बु. मार्ग से अमरावती शहर की ओर आने वाले वाहनों के लिए भानखेड बु. वाय पाईंट, कोंडेश्वर मंदिर, कोंडेश्वर टी पाईंट (सुपर हाईवे), अलमास गेट बडनेरा, गोपाल नगर चौक का पर्यायी मार्ग सुझाया गया है. इसी तरह अमरावती शहर से दस्तुर नगर, छत्री तालाब, भानखेडा बु., लालखेड व मालखेड की ओर जाने वाले वाहनों के लिए चपराशीपुरा, वडाली नाका व भानखेडा खु. मार्ग अथवा अमरावती-बडनेरा मार्ग से अलमास गेट, कोंडेश्वर टी पॉईंट, कोंडेश्वर मंदिर व भानखेडा बु. वाय पाईंट इस मार्ग का उपयोग करने हेतु कहा गया है.

* इन स्थानों पर नहीं की जा सकेगी पार्किंग
छत्री तालाब से हनुमान गढी मुख्य मार्ग, हनुमान गढी से भानखेडा बु. वाय पाईंट मार्ग, भानखेडा बु. वाय पाईंट से कोंडेश्वर मंदिर, छत्री तालाब चौक से दस्तुर नगर, फरशी स्टॉप व राजापेठ उडानपुल तक, यशोदानगर चौक से दस्तुर नगर चौक, एमआईडीसी चौक से पुराना बायपास तक, होटल गौरी ईन से अकोला वाय पाईंट के बीच एक्सप्रेस हायवे पर, छत्री तालाब चौक से मंगलधाम कालोनी ओवर ब्रिज तक इन सभी स्थानों पर रास्ते के किनारे किसी भी प्रकार के वाहन शिवमहापुराण कार्यक्रम की कालावधी में दौरान पार्किंग हेतु खडे नहीं किए जा सकेंगे.

* ऐसी रहेगी आयोजन हेतु पार्किंग व्यवस्था
– गौरक्षण पार्किंग
दस्तुर नगर, राजापेठ, यशोदा नगर व बडनेरा की ओर से आने वाले भाविकों के ट्रैव्हल्स व छोटे ट्रैव्हल्स ऐसे सभी बडे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था तथा राज्य परिवहन महामंडल की बसों के लिए डिपो व पार्किंग व्यवस्था दस्तूर चौक के पास स्थित गौरक्षण संस्थान के 6 एकड परिसर में की गई है.
– मनोर मांगल्य के बाजू में पार्किंग
भाविकों के बडे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था व कार्यक्रम स्थल के सामने मुख्य पार्किंग क्षमता समाप्त होने पर पुराना बायपास रोड स्थित मनोर मांगल्य के बाजू में पार्किंग व्यवस्था की गई है. जहां पर सभी बसों व मिनी बसों जैसे वाहनों को निर्देशानुसार पार्किंग किया जा सकता है.
– हनुमान गढी कार्यक्रम स्थल के सामने मुख्य पार्किंग
कार्यक्रम के आयोजन स्थल हनुमान गढी पर छत्री तालाब एवं भानखेडा बु. की ओर से आने वाले सभी भाविकों के सभी दोपहिया वाहन एवं कार व जिप जैसे छोटे चारपहिया वाहनों के लिए आयोजन स्थल के सामने ही 200 एकड परिसर में मुख्य पार्किंग स्थल बनाया गया है. जहां पर सभी भाविक श्रद्धालुओं द्वारा अपनी दुपहिया व चारपहिया वाहन कथा प्रारंभ से पहले पहुंचकर पार्क किए जा सकेंगे. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस पार्किंग में आने वाले वाहन कार्यक्रम के खत्म होने के पहले बाहर नहीं जा सकेंगे.
– मातोश्री वृध्दाश्रम पार्किंग
कोंडेश्वर टी पाईंट, कोंडेश्वर मंदिर व भानखेडा बु. वाय पाईंट तथा लालखेड, मालखेड व भानखेड बु.वाय पाईंट और पोहरा, भानखेड खु. व भानखेडा बु. वाय पाईंट मार्ग से आने वाले भाविकों के छोटे चारपहिया वाहनों के लिए भी कार्यक्रम स्थल के सामने मुख्य पार्किंग में पार्किंग व्यवस्था होगी तथा मुख्य पार्किंग की क्षमता पुरी होने पर ऐसे सभी छोटे चारपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मातोश्री वृद्धाश्रम के करीब 40 एकड खेत में की जाएगी.
– जवादे के खेत में पार्किंग
कोंडेश्वर मंदिर से भानखेडा बु. वाय पाईंट तथा लालखेड, मालखेड व भानखेडा बु. वाय पाईंट और पोहरा, भानखेडा खु. व भानखेडा बु. वाय पाईंट मार्ग से आने वाले सभी भाविकों के टेम्पो, ट्रैव्हलर्स, बडी बसे व बडे वाहनों सहित राज्य परिवहन निगम की बसों के लिए डेपो व पार्किंग व्यवस्था भानखेडा बु. वाय प्वॉईंट स्थित जवादे के खेत में की गई है.

* ऐसा रहेगा बाहरगांव से आने वाले वाहनों की आवाजाही का रास्ता
– शिव महापुराण कथा के लिए मुर्तिजापुर व अकोला से आने वाले भक्तों व्दारा अपने वाहन एक्सप्रेस हाईवे, कोंडेश्वर टी पाईंट, कोंडेश्वर मंदिर व भानखेडा बु. वाय पाईंट इस मार्ग से आकर यहां से छोटे चार पहिया व दोपहिया वाहनों को कार्यक्रम स्थल के सामने मुख्य पार्कींग में पार्किंग करना होगा तथा मुख्य पार्किंग क्षमता पुरी होने पर छोटे चार पहिया वाहन को मातोश्री वृध्दाश्रम पार्कींग स्थित पार्क किया जाएगा.
– यवतमाल, नेर, दिग्रस व नांदगांव खंडेश्वर से आने वाले भाविक अपने वाहन बडनेरा, अलमास गेट, बगीया टी पाईंट, एक्सप्रेस वे, कोंडेश्वर मंदिर व भानखेडा बु. वाय पाईंट मार्ग से लाकर उन्हें कार्यक्रम स्थल के सामने मुख्य पार्किंग में पार्क कर सकेंगे और मुख्य पार्किंग क्षमता भरने पर छोटे चारपहिया वाहनों व दुपहिया वाहनों को मातोश्री वृध्दाश्रम पार्किंग में पार्क किया जा सकेगा.
– वर्धा, देवली, पुलगांव, धामनगांव रेल्वे व चांदुर रेल्वे की ओर से आने वाले भाविकों व्दारा अपने वाहन पोहरा, भानखेड खुर्द व भानखेड बु. वाय पाईंट मार्ग से लाकर उन्हें कार्यक्रम स्थल के सामने मुख्य पार्किंग में पार्क किया जा सकेगा और मुख्य पार्किंग फुल होने पर छोटे चारपहिया वाहनों व दुपहिया वाहनों को मातोश्री वृध्दाश्रम की पार्किंग में पार्क किया जाएगा.
– बुर्‍हानपुर, खंडवा, वरुड, शेंदुरजना घाट, मोर्शी, तिवसा व नागपुर से आने वाले भाविकों व्दारा अपने वाहन होटल गौरी इन टी पाईंट, एक्सप्रेस हायवे, एमआईडीसी चौक, जुना बायपास, दस्तुर नगर चौक व छत्री तालाब मार्ग से आकर यहां से होते हुए हनुमान गढी तक लाये जा सकेंगे और अपने छोटे चारपहिया वाहनों व दोपहिया वाहनों को कार्यक्रम स्थल के सामने मुख्य पार्किंग में पार्क किया जा सकेगा.
– धारणी, चिखदलरा, अंजनगांव सुर्जी, अचलपुर व अकोट से आने वाले भाविकों व्दारा अपने वाहन वलगांव, राजपूत ढाबा, रिंग रोड, रहाटगांव टी पाईंट, होटल गौरी इन टी पाईंट, एक्सप्रेस हायवे, एमआईडीसी चौक, पूराना बायपास, दस्तुर नगर चौक व छत्री तालाब मार्ग से आकर यहां से होते हुए हनुमान गढी तक लाये जा सकेंगे और अपने छोटे चारपहिया वाहनों व दोपहिया वाहनों को कार्यक्रम स्थल के सामने मुख्य पार्किंग में पार्क किया जा सकेगा.
– चांदुर बाजार व दर्यापुर से आने वाले भाविकों व्दारा अपने वाहन राजपुत ढाबा, शेगांव नाका, पंचवटी चौक, आरटीओ कार्यालय, पुराना बायपास, बियाणी चौक, चपराशीपुरा, यशोदा नगर, दस्तुर नगर व छत्री तालाब मार्ग से आकर यहां से होते हुए हनुमान गढी तक लाये जा सकेंगे और अपने छोटे चारपहिया वाहनों व दोपहिया वाहनों को कार्यक्रम स्थल के सामने मुख्य पार्किंग में पार्क किया जा सकेगा.
– भातकुली से आने वाले भाविक अपने वाहन लोणटेक, अकोली, सातुर्णा, गोपाल नगर चौक, एमआईडीसी चौक, पुराना बायपास, दस्तुर नगर चौक व छत्री तालाब मार्ग से आकर यहां से होते हुए हनुमान गढी तक लाये जा सकेंगे और अपने छोटे चारपहिया वाहनों व दोपहिया वाहनों को कार्यक्रम स्थल के सामने मुख्य पार्किंग में पार्क किया जा सकेगा.

* कथा समाप्ति पश्चात पहले पैदल श्रद्धालू निकलेंगे बाहर
शहर पुलिस द्वारा शिवमहापुराण कथा के आयोजन स्थल पर होने वाली भीडभाड को देखते हुए कथा समाप्ति पश्चात वापसी हेतु एकसाथ निकलने वाले भाविक श्रद्धालुओं की भीड के मद्देनजर कही पर भी धक्का मुक्की या भगदड वाली स्थिति न बने. इस हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है. जिसके तहत कहा गया है कि, शिव महापुराण कथा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्राथमिकता से पहले पैदल चलने वाले भाविकों को छोडा जाएगा तथा पैदल भाविकों की भीड कम होने के पश्चात दोपहिया वाहनों को छोडा जाएगा. इसके पश्चात दोपहिया वाहनों की संख्या खत्म होने पर पार्किंग में रहने वाले सभी छोटे चारपहिया वाहनों को बाहर निकलने हेतु अनुमति दी जाएगी.
इस निर्देश के साथ ही बताया गया है कि, इस कार्यक्रम में भाविक श्रद्धालुओं की भारी भीडभाड रहने के चलते कही पर भी यातायात में कोई बाधा या असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस महकमे द्वारा जारी निर्देशों का सभी भाविकों एवं वाहन चालकों द्वारा पालन किया जाना चाहिए. साथ ही सभी वाहन चालकों द्वारा अपने वाहनों को कथा मार्ग की ओर आते व जाते समय धीमी गति से चलाया जाना चाहिए.

* अन्यथा होगी कानूनी कार्रवाई
उपरोक्त जानकारी देते हुए शहर यातायात पुलिस विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे ने बताया कि, इन आदेशों का उलघंन्न करने वाले वाहन चालकों के विरुध्द मोवाका 1988 व महाराष्ट्र पुलिस कानून 1951 के अनुसार कानुनी कार्रवाई की जा सकती है. पुलिस विभाग की ओर से सभी नागरिकों से आवाहन किया गया है कि आदेश निम्नलिखित कालावधी में जारी किए गए आदेशों का पालन कर पुलिस विभाग को आवश्यक सहयोग करे.

Related Articles

Back to top button