अमरावती

दस्तुर नगर मनपा स्कूल में चेनल गेट लगाए

आजाद समाज पार्टी की निगमायुक्त से मांग

अमरावती/ दि.31- दस्तुर नगर मनपा प्राथमिक शाला क्रमांक 11 और उसके साथ महापालिका जोन की ईमारत है. स्कूल व मनपा कार्यालय एक ही ईमारत में होने के कारण यहां का चेनल गेट एक कोने में लगाया है, जिस दिन मनपा की छूट्टी होती है, तब छोटे बच्चों को लंबी दूरी से स्कूल में पहुंचने परेशानी होती हेै. साथ ही डेक्स, बेंच न होने के कारण बच्चों को नीचे बैठना पडता है. उनके लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ऐसी मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी ने निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
अपनी मांगों का ज्ञापन निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर को सौंपते समय आजाद हिंद पार्टी के शहराध्यक्ष प्रवीण वाकोडे, जिला सचिव विजय सवई, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन इंगोले, होटल कर्मचारी संगठना जिलाध्यक्ष रवि बागडे, युवक सचिव विजय मेश्राम, शहर महासचिव जंजिरसिंग टांक, गौतम वले, अनिल डोंगरे, प्रतिक खडसे, ज्ञानेश्वर गडलिंग, अजिंक्य मोहोड, अजय सूर्यवंशी, राजू सोनवणे, जितू रामटेेके, अक्षय पांडे, पवन नवरे, राजू वाकोडे, दीपक चक्रे, संजय गडलिंग, उमेश थोरात, आकाश तायडे, संतोष शेलके, विशाल स्वर्गे, अक्षय मोहोड, संदीप बनसोड, अक्षय गेडाम, नवनीत डोंगरे, आशिष जवंजाल, रवि स्वर्गे, राजू माहुरे, सौरभ इंगले, ऋषिकेश हातागडे, ललित वले, यश पाटील, रितेश पाटील आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button