अमरावती

दस्तुर नगर पूज्य पंचायत ने ७० वर्षों की परंपरा को रखा जीवित

समाज मंदिर हॉल में होली मिलन कार्यक्रम

भाईचारे के साथ गुलाल विधि
अमरावती / दि. ९-दस्तुर गनर पंचाायत ने अपनी ७० वर्षों से चली आ रही परंपरा को जीवित रखा. होली मिलन की परंपरा को बरकरार रखते हुए इस वर्ष ७१ वीं बार होली मिलन और गुलाल विधि कार्यक्रम आयोजित किया गया. पंचायत मुखी नंदलाल खत्री के मार्गदर्शन में भाईचारे के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. पूज्य पंचायत दस्तुर नगर ने समाज मंदिर मैदान में सोमवार की रात ८ बजे सामूहिक रूप से होली दहन किया गया. जिसमें भाईचारे के साथ गुलाल विधि पूरी की गई. इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. पिछले वर्ष होली से इस होली के बीच दिवंगत हुए ११ सदस्यों के नाम पढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मृतकों के परिवार को गुलाल तिलक लगाकर और बताशा खिलाकर गुलाल विधि पूरी की गई. अंत में ऋषि खत्री ने पंचायत की ओर से सभी को होली की शुभकामनाएं दी और आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में क्रिष्णलाल तरडे़जा, हरिराम कापड़िया, हरगुणदास घुंडियाल, दयानंद खत्री, पप्पू लुल्ला, सुदर्शनलाल मत्तानी, ऋषि खत्री, रवि कावना, किशोर भागवानी, सुनील मत्तानी, प्रकाश नथानी, महेशकुमार गगलानी, संजय भागवानी, सुधीर पंजवानी, पंडित गोकुलमहाराज शर्मा, संजय कुमार मत्तानी, गुरुसाहब विनोदकुमार तुवर, सुरेश दिवान, मुकेश पोपली, अशोककुमार कुकरेजा, भीमराज दारा, अर्जनदास दादलानी, सुखदेव तरड़ेजा, अजयकुमार गेही, सुरेश मिरानी, आनंद हसवानी, सुरेंद्र खत्री, सुनील कापड़ी, इंद्रजीत मेहता, बंसीलाल लुल्ला, राजेश गेही, प्रमोद मत्तानी, रितेश मत्तानी, सुमित कुकरेजा विजय तरडे़जा, शत्रु कापड़ी, अजय हरवानी, योगेश आहूजा, विनोद सायता, दीपक दादलानी, मनोहरलाल दारा, आनंद हासवानी, ईश्वर वर्मा, मनजीत दादलानी, उज्जवल वालेचा, महेंद्र वर्मा, महेंद्र खत्री, सुधीर गगलानी, किशनचंद तरड़ेजा, कमल उत्तराधी, मनोहरलाल वासरानी, संजय दादलानी, मोहनलाल खत्री, सुनील कापड़िया, वेदप्रकाश तरडे़जा, विकास खत्री, महेंद्र भागवानी, गौरव अरोरा, रोशनलाल घुंडियाल, संजय भारतीय समेत समाजबंध्ाु बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button