
* अब तक टूलकीट सहित बर्तन एवं पाल्यों की छात्रवृत्ति नहीं मिले
अमरावती /दि. 7– जिले के पंजीकृत 1 लाख 10 हजार निर्माण कामगारों को कार्य स्थल पर प्रयुक्त होनेवाले औजारों, उपकरणों व सुरक्षा साहित्य की टूलकीट सहित अपने पाल्यों की छात्रवृत्ति तथा किचन सेट के तौर पर बर्तन मिलने हेतु सहायक कामगार आयुक्त कार्यालय के चक्कर काटने पड रहे है. विधानसभा चुनाव की आचारसंहिता लागू हो जाने के चलते सरकार ने इस काम को रोक दिया था. परंतु विधानसभा चुनाव हुए पांच माह का समय बीत चुका है, परंतु अब भी इस काम को पूर्ववत नहीं किया गया. जिसके चलते सभी कामगारों द्वारा उन्हें उनका अधिकारपूर्ण लाभ मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है. इस हेतु पहले 27 फरवरी और फिर 3 मार्च ऐसी दो तारीखें दी गई थी. परंतु इन दोनों तारीखों के बीत जाने के बावजूद भी लाभ का वितरण शुरु नहीं हुआ है.
बता दें कि, अमरावती शहर सहित जिले में सरकारी व निजी इमारतों सहित अन्य निर्माणकार्यो में बडी तेजी से वृद्धि हुई है. जिसके चलते निर्माण कामगारों की संख्या भी बढ रही है. इसी दौरान अमरावती जिले के 2 लाख 9 हजार 300 निर्माण कामगारों ने कामगार मंडल के पास अपना पंजीयन कराया है. जिसमें से कुछ गिने-चुने कामगारों को ही कामगार मंडल की योजनाओं का लाभ मिला है. वहीं 1 लाख 10 हजार कामगारों के लाभ आवेदन जिला कार्यालय के पास वैसे ही पडे हुए है.
* कामगारों मेें लाभ नहीं मिलने से नाराजी
कामगारों को किचन सेट के तौर पर बर्तन वितरित करने हेतु राज्य सरकार ने मुंबई की मफतलाल एंड कंपनी को बाह्य एजेंसी नियुक्ति किया है. इस कंपनी ने बर्तन वितरण हेतु टाईम टेबल तय किया था. जिसके अनुसार करीब 25 हजार 788 निर्माण कामगारों को किचन सेट का लाभ भी मिला, परंतु इसी दौरान विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के शुरु हो जाने की वजह से आचारसंहिता के लागू होते ही इस वितरण को बंद कर दिया गया. जिसे अब अगले कुछ दिनों में पूर्ववत किए जाने की बात कामगार विभाग द्वारा कही गई है. इसी दौरान असंघटित निर्माण कामगार संगठन के पदाधिकारी नंदू नेतनराव के मुताबिक उन्हें संबंधित अधिकारियों ने पहले 27 फरवरी और फिर 3 मार्च की तारीख दी थी. परंतु इन दोनों तारीखों परंतु इन दोनों तारीखों पर बर्तनों का वितरण शुरु ही नहीं हुआ और अब यह काम अनिश्चित समय के लिए रुका पडा है.
* 28 मार्च को दिल्ली में संसद भवन पर पर ले जाया जाएगा महामोर्चा
निर्माण कामगार कल्याणकारी मंडल के पास कामगारों के कई मामले प्रलंबित है. इन मुद्दों को लेकर स्थानीय अधिकारियों से सीधे मंत्री तक कई बार निवेदन सौंपने के साथ ही चर्चा व मुलाकात की श्रृंखला पूर्ण की गई है. परंतु अब तक कोई ठोस उपाय नहीं किए गए है. इसके साथ ही अन्य राज्यों व महाराष्ट्र में योजना को लेकर कोई समांतर ही नहीं है. जिसके चलते देशभर के निर्माण कामगारों को साथ लेकर आगामी 28 मार्च को दिल्ली स्थित संसद भवन पर भव्य मोर्चा ले जाया जाएगा.
– संजय मांडवघरे
राज्य सचिव, निर्माण कामगार महासंघ, अमरावती.
* जल्द निकाला जाएगा समाधान
वहीं इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के लोक निर्माण मंत्री आकाश फुंडकर ने कहा कि, मुख्य सर्वर की दिक्कत रहने के चलते कुछ मामले प्रलंबित है. लेकिन इस समस्या का जल्द ही समाधान निकाला जाएगा. कामगार मंडल में मनुष्यबल की कमी रहने की जानकारी मंत्री आकाश फुंडकर ने बताया कि, करीब 200 अधिकारियों व कर्मचारियों की भरती करने से संबंधित फाईल उन्होंने हाल ही में मंत्री परिषद के पास भेजी है. इसके अलावा कामगारों को टूलकीट, बर्तन व अन्य लाभ देने के संदर्भ में नियोजन किया जा रहा है तथा आगामी 10-15 दिन के भीतर इस मुद्दे को हल करते हुए लाभ वितरण का कार्य पूर्ववत कर दिया जाएगा.