* बारिश के कारण प्रभावित हुई प्रक्रिया
अमरावती/ दि. 8- महानगरपालिका चुनाव के लिए प्रभाग निहाय अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा 9 जुलाई को होनी थी. लेकिन अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा को राज्य निर्वाचन आयोग द्बारा समयावृध्दि दी गई है. बारिश के कारण अंतिम वोटर लिस्ट घोषणा का कार्यक्रम प्रभावित होने से वोटर लिस्ट घोषणा की तारीख बदलने की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव किरण कुरूंदकर ने दी.
राज्य निर्वाचन आयोग द्बारा बताया गया कि राज्य की अमरावती, नागपुर, अकोला, नासिक, कोल्हापुर, सोलापुर, पिंपरी चिंचवड, पुणे, वसई विरार, उल्हासनगर, कल्याण डोबींवली, नई मुंबई,े ठाणे, बृहन्मुंबई इन 14 महानगनपालिका चुनाव के लिए 9 जुलाई को अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा का कार्यक्रम पूर्व नियोजित था. लेकिन महानगरपालिकाओं के पास प्रारूप वोटर लिस्ट पर बडी संख्या में आक्षेप दाखिल हुए है. इन सभी आक्षेपों का निराकरण करने के लिए प्रत्यक्ष मौके पर जाकर मुआयना करना जरूरी है. लेकिन इन दिनों बृहन्मुंंबई, वसई विरार, ठाणे, उल्हास नगर, नई मुंबई व कल्याण डोबींवली इन महानगरपालिका क्षेत्र में विगत तीन दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने संबंधित मनपा क्षेत्र में आगामी 4 दिनों तक तेज बारिश का अनुमान लगाया है. जिससे वोटर लिस्ट पर प्राप्त आक्षेप का निराकरण करने के लिए स्पॉट विजिट का काम प्रभावित हो गया है. इसलिए अब अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा 9 जुलाई के स्थान पर 16 जुलाई को की जायेगी. वैसी सूचनाएं राज्य निर्वाचन आयोग द्बारा सभी संबंधित 14 महानगरपालिका आयुक्त को जारी की गई है.