दसवीं पुरक परीक्षा के आवेदन भरने की तिथि आगे बढाई
अमरावती/ दि.4 – माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल व्दारा पुरक परीक्षा देने वाले विद्यार्थी, नाम पंजीयन प्रमाणपत्र प्राप्त किये निजी विद्यार्थी इसी तरह श्रेणी सुधार योजना अंतर्गत विषय लेकर परीक्षा देने वाले आईटीआई विद्यार्थियों के लिए कक्षा 10वीं की परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों परीक्षा का आवेदन ऑनलाइन तरीके से वेबसाइड पर नियमित शुल्क समेत भरने की अंतिम तारिख आगे बढाई गई है.
उनकी शुल्क इसी तरह विलंब शुल्क की समयावधि, नियमित शुल्क 28 जून से 30 जून 2022, विलंब शुल्क 1 जुलाई से 4 जुलाई व माध्यमिक स्कूल बैंक चालान व्दारा शुल्क 5 से 6 जुलाई 2022 तक भरना जरुरी है. 20 जून से 27 जून तक नियमित शुल्क के साथ आवेदन भरने इससे पहले निश्चित की गई थी. 28 से 30 जून तक नियमित शुक्ल व 1 से 4 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि दी गई है, ऐसा अमरावती विभागीय मंडल के विभागीय सचिव उल्हास नरड ने दी है.