अमरावतीविदर्भ

महात्मा फुले जन आरोग्य योजना की तारीख ३१ अक्तूबर तक बढी

(yashomati thakur) जिले के २२ अस्पतालों का इसमें समावेश

प्रतिनिधि/ दि.२०

अमरावती – कोरोना वायरस को देखते हुए महात्मा फुले जन आरोग्य योजना का लाभ देने के शासन निर्णय को अब ३१ अक्तूबर तक समय बढाकर दिया है. जिसके कारण अब इस योजना के लिए शामिल किये गए सभी अस्पताल में नागरिक इलाज करा सकते है. इसमें जिले के २२ अस्पतालों का समावेश किया गया है, ऐसी जानकारी जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने दी.

इससे पहले राज्य के ८५ प्रतिशत नागरिकों का इसमें समावेश था. मगर कोरोना को देखते हुए बकाया १५ प्रतिशत नागरिकों का समावेश इसके पहले ही किया गया. जिससे अब १०० प्रतिशत नागरिक इस योजना में शामिल हो गए हैं. यह योजना ३१ जुलाई तक अमल में थी, मगर कोरोना महामारी को देखते हुए तीन माह और समयावधि बढाकर दी है, ऐसा शासन निर्णय सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है. महामारी के समय सभी नागरिकों के स्वास्थ्य के बारे में गारंटी व आर्थिक राहत मिले, इसके लिए महाविकास आघाडी सरकार ने यह निर्णय लिया है.

महात्मा ज्योतिबा फुले जनआरोग्य योजना व प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना अंतर्गत कोरोना प्रभावित मरीजों पर इलाज करने के लिए इन दोनों योजना के लाभार्थी न रहने वाले अन्य मरीजों को भी महात्मा ज्योतिबा फुले जनआरोग्य योजना में शामिल कर निजी अस्पताल में कोरोना का इलाज करने की सुविधा दी गई. इसके लिए जिले के २२ अस्पतालों का इस योजना में समावेश किया गया है.

इन अस्पतालों में होगा इलाज

इस योजना में जिले के २२ अस्पतालों का समावेश किया गया. जिसमें जिला सामान्य अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सुपर स्पेशालिटी अस्पताल, डॉ.पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, दर्यापुर, मोर्शी, धारणी, अचलपुर उपजिला अस्पताल, परतवाडा भंसाली अस्पताल, धारणी का सुशिला नायर अस्पताल, अमरावती के आरोग्यम इंस्टिट्युट, सिटी मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल, डॉ.बारब्दे अस्पताल, देशमुख आई अस्पताल, हायटेक मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल, मातृछाया अस्पताल, संकल्प डायलिसिस सेंटर, श्री अच्यूत महाराज अस्पताल, सुजान कैन्सर अस्पताल इसी तरह वरुड, चांदुर बाजार, नांदगांव खंडेश्वर ग्रामीण अस्पताल आदि अस्पतालों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button