अमरावती

छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए ‘तारीख पे तारीख’

तीसरी बार बदली तारीख, अब 23 मई

  • पहले कोरोना का कारण, अब एमपीएससी बाधा

अमरावती/दि.2 – महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद की ओर से कक्षा पांचवीं की उच्च प्राथमिक छात्रवृत्ति व कक्षा आठवीं की पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति परीक्षा 25 अप्रैल की बजाय आगे ढकेली गई है. अब यह परीक्षा 23 मई को ली जाएगी. जिससे परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों में नाराजगी देखी जा रही है. वहीं समय तक अर्जी न कर पाने वाले विद्यार्थियों को मात्र राहत मिली है. पूर्व नियोजित तारीख के अनुसार परीक्षा केवल तीन सप्ताह पर आ पहुंचने से विद्यार्थी जमकर पढाई में लगे थे. हर वर्ष हर शाला से अपने अपने विद्यार्थियों के लिए इस परीक्षा के लिए विशेष क्लास लिये जाते है. इसमें विद्यार्थियों की जबर्दस्त प्रैक्टीस कर ली जाती है. किंतु इस बार शाला बंद रहने से विद्यार्थियों को स्वयं ही तैयारी करनी पडी. कुछ शालाओं ने मात्र ऑनलाइन क्लासेस लेने से राहत मिली है. पाचवीं व आठवीं की छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए राज्यभर से लगभग 6 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किये. आवेदन भरने के लिए अब 10 अप्रेैल तक मुदत वृध्दि दी गई है. मुदतवृध्दि मिलने से अमरावती जिले से और अर्जी दाखिल होने की संभावना है. हर वर्ष छात्रवृत्ति परीक्षा को बडी मात्रा में विद्यार्थी प्रविष्ठ होते है. महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद की ओर से हर वर्ष फरवरी महिने में यह परीक्षा ली जाती है. इस बार मात्र कोरोना के चलते परीक्षा आगे ढकेली गई. अब 23 मई को यह परीक्षा राज्यभर में ली जाएगी.

परीक्षा को तीन महिने देरी, विद्यार्थी भी घटे

पूर्व उच्च प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति परीक्षा फरवरी महिने में नियोजित की थी. किंतु कोरोना महामारी का कारण बताकर परीक्षा मार्च महिने तक आगे ढकेली गई. उसके बाद 14 मार्च यह तारीख तय हुई. निश्चित उसी दिन एमपीएससी की परीक्षा रहने से छात्रवृत्ति परीक्षा की तारीख बदलकर 21 मार्च की गई. अचानक एमपीएससी की तारीख बदलकर वह भी 21 मार्च होने से छात्रवृत्ति की तारीख फिर 25 अप्रैल की गई. किंतु इतना विलंब होकर भी प्रति वर्ष की तुलना में आधे परीक्षार्थियों ने भी आवेदन नहीं भरे. आखिर आवश्यक विद्यार्थी संख्या उपलब्ध करने बाबत परीक्षा परिषद के आयुक्त तुकाराम सुपे ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आडे हाथों लिया. विद्यार्थी संख्या बढनी चाहिए, इस कारण अब पूरे महिनेभर बाद की 23 मई यह तारीख निश्चित की गई है.

Related Articles

Back to top button