एक साथ 4 मामलों की अदालत में चल रही सुनवाई, बढी दौड-भाग
अमरावती/दि.9 – इस समय मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर के पीछे काम की जितनी व्याप्ति नहीं होगी. उससे कहीं अधिक काम का बोझ मनपा के विधि अधिकारी पर है. जिसके चलते विधि अधिकारी श्रीकांतसिंह चौहान इस समय अन्य किसी भी मनपा अधिकारी की तुलना में कहीं अधिक व्यस्त है. जिनका इस समय एक पांव अमरावती मनपा में और दूसरा पांव नागपुर हाईकोर्ट में है. क्योंकि मनपा के इतिहास में पहली बार एक साथ 4-4 मामले न्याय प्रविष्ठ हुए है. जिनमें मनपा प्रशासन का ‘से’ दाखिल करने में विधि अधिकारी को अच्छी खासी माथापच्छी करनी पडी है.
बता दें कि, बाजार परवाना विभाग से संबंधित कई मामले न्याय प्रविष्ठ रहने के दौरान ही स्वच्छता ठेका, मनुष्यबल ठेका, नवाथे मल्टीप्लेक्स व सिटी बस का मुद्दा भी अदालत में पहुंच गया है. जिस पर मनपा के विधि अधिकारी को ही लिखित तौर पर मनपा की भूमिका स्पष्ट करनी होती है. चूंकि यह चारों ही मामले में अलग-अलग विषयों से संबंधित है. ऐसे में प्रत्येक मामले को लेकर मनपा की भूमिका अदालत के समक्ष रखने में विधि अधिकारी श्रीकांतसिंह चौहान को काफी अधिक व अतिरिक्त काम करने पड रहे है. ताकि मामले से संबंधित सभी फाइलों, पत्रव्यवहार, वर्क ऑर्डर, एग्रीमेंट आदि सभी बातों का अध्ययन करते हुए विधि विभाग के जरिए बेहद पुख्ता व अदालत में टिकने लायक ‘से’ दाखिल करने हेतु माथापच्छी करनी पडती है.