
अमरावती/दि.20 – राहटगांव स्थित श्री स्वामी समर्थ सेवा केंद्र में शनिवार को दत्त जयंती उत्साह के साथ मनाई गई. इस अवसर पर सैकडों भाविकों ने दर्शन का व महाप्रसाद का लाभ लिया. इस अवसर पर जिला मध्यवर्ती बैंक की संचालिका सुरेखा ठाकरे, नगरसेविका सुरेखा लुंगारे प्रमुख रुप से उपस्थित थी. श्री स्वामी समर्थ सेवा केंद्र व्दारा हर साल दत्त जयंती के उपलक्ष्य में अखंड नामजप सप्ताह का आयोजन किया जाता है. कोरोना की पार्श्वभूमि पर पिछले दो सालों से कार्यक्रम नहीं हो पाया था. इस साल भाविक भक्तों की बडी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर भाविकों व्दारा गुरुचरित्र का पारायण भी किया गया. समापन के अवसर पर परिसर से भव्य पालकी भी निकाली गई. महिलाओं ने अपने-अपने घरों के सामने रंगोली भी सजाई और पालकी का जगह-जगह पर स्वागत किया गया. इस समय डॉ. कृष्णा बोरखडे, निर्मला बोरखडे, स्वाती बोरखडे, रमेश अंबाडकर, एन.एम. देशमुख, दिनकर पलसोदकर, मधुकर सुरंदसे, श्रीकृष्ण पिंपले, दीपक देशमुख, चंद्रकांत मेहरे, सुधाकर ताथोड, प्रमोद पांडे, सुखदेव बुरघाटे, भीमराव खाडे, चंद्रशेखर कचूके, प्रदीप प्रेमलवार, पंकज देशमुख, बालासाहब मोरे, राजेश तोमर, राजेश रोंघे, पंकज देशमुख, बालासाहब खारोडे, मिलिंद देशमुख, गणेश कदम, प्रदीप खारोडे, अमोल राउत, अभिजीत काले, रमेश राउत, स्नेहल गावनेर, नमना गावंडे, हेमंत जाधव, राजेंद्र ठाकरे, चित्रा जाधव, साधना ठाकरे, सविता पारतकर सहित हजारों भाविक भक्त उपस्थित थे.