अमरावतीमहाराष्ट्र

काटपुर में हर्षोल्लास के साथ दत्त जयंती उत्सव

विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

मोर्शी /दि.16– तहसील अंतर्गत आनेवाले काटपुर में हर साल की तरह इस साल भी गोविंदप्रभु मंदिर संस्थान में दो दिवसीय दत्त जयंती उत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें कल 17 दिसंबर की शाम भगवान दत्त प्रभु की पालखी शोभायात्रा निकाली जाएंगी और दूसरे दिन 18 दिसंबर को धर्मसभा का आयोजन किया गया है. जिसकी अध्यक्षता प.पू.ई.श्री. प्रकाशमुनी मराठे महानुभाव उर्फ बोडदे सर करेंगे तथा श्री प्रसन्नमुनी शास्त्री कविश्वर महानुभाव रिद्धपुर तथा डॉ. कल्पना मेहरे अमरावती वक्ता के तौर पर मार्गदर्शन करेंगे. इस दो दिवसीय उत्सव में उपस्थित रहने का आव्हान उत्सव मंडल तथा ग्रामवासियों द्वारा किया गया है.

Back to top button