झिरी संस्थान में रविवार से दत्त जयंति समारोह
9 दिन तक चलेंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम
अमरावती/दि.7– अमरावती परिसर में जागृत देवस्थान के रुप में विख्यात झिरी के दत्त मंदिर संस्थान में रविवार 8 दिसंबर से दत्त जयंति उत्सव समारोह का शुभारंभ हो रहा है. 16 दिसंबर तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. 16 दिसंबर को महाप्रसाद के साथ इस महोत्सव का समापन होगा.
झिरी संस्थान की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक रविवार 8 दिसंबर को सुबह 8 से 12 बजे के दौरान तीर्थस्थापना, रुद्राभिषेक व श्री गुरु चरित्र पारायण के शुभारंभ के साथ दत्त जयंति उत्सव की शुरुवात होगी. रविवार शाम 7.30 बजे नांदगांव खंडेश्वर के चेतन आमटे के भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. संकेत जोशी उन्हें तबले पर साथ देंगे. सोमवार 9 दिसंबर को सुबह 8 बजे गुरु चरित्र पारायण, सुबह 9 बजे श्री का रुद्राभिषेक होगा. शाम 8 बजे पुणे के सुरमणी निनाद शुक्ल का गीतगायन कार्यक्रम ‘गुरुनामाची ओढं’ शिर्षक में होगा. स्वाति शुक्ल निरुपन करेगी तथा स्वप्नील देशमुख तबले पर साथ देंगे. मंगलवार 10 दिसंबर को सुबह 8 और 9 बजे गुरु चरित्र पारायण और रुद्राभिषेक तथा शाम 7.30 बजे ‘प्रज्ञाचक्षु संत गुलाबराव महाराज’ विषय पर प्रा. डॉ. अरविंद देशमुख का प्रवचन होगा. बुधवार 11 दिसंबर को सुबह 8 और 9 बजे गुरु चरित्र पारायण व श्री रुद्राभिषेक तथा शाम 7.30 बजे अमरावती के दत्तात्रय तारे का गीतगायन होगा. मुकुंद सराफ तबले पर साथ देंगे. गुरुवार 12 दिसंबर को सुबह 8 और 9 बजे गुरु चरित्र पारायण व रुद्राभिषेक होगा. शाम 5 बजे श्री का नियमित पालकी समारोह आयोजित किया गया है. शाम 7.30 बजे गुरुदेव सेवा मंडल बडनेरा की तरफ से प्रमोद पोकले के नेतृत्व में राजेंद्र इंगोले, सुनील तायडे, गणेश खंडार, प्रज्वल वांगे, मनोज लांडोरे का भक्ति संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस टीम को प्रशांत दुधे तबले पर साथ देंगे. शुक्रवार 13 दिसंबर को सुबह 8 और 9 बजे गुरु चरित्र पारायण व रुद्राभिषेक तथा शाम 7.30 बजे विदर्भ ज्ञान-विज्ञान संस्था अमरावती की संगीत विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. पूर्णिमा हिवसे का भक्ति संगीत कार्यक्रम होगा. शनिवार 14 दिसंबर को दत्त जयंती का मुख्य दिन है. इस अवसर पर सुबह 8 बजे गुरु चरित्र सप्ताह का समापन होगा. सुबह 9 बजे रुद्राभिषेक के बाद दत्त गुरुजी महापूजा व आरती की जाएगी. दोपहर 4 बजे कीर्तनकार हभप सोपान गोडबोले ‘श्री दत्त जन्माचे’ कीर्तन प्रस्तुत करेंगे. उन्हें सुरेश श्रीराम तबले पर, विधले हार्मोनियम पर तथा विनायक ढोले खंजिरी पर साथ देंगे. रविवार 15 दिसंबर को सुबह 8 बजे श्री का रुद्राभिषेक होंगा. सोमवार 16 दिसंबर को सुबह 9 बजे प्रक्षाल पूजा, तीर्थ उत्थापन, महापूजा व आरती होगी. इसी दिन दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. भक्तगणों को श्री दत्त गुरु जयंति निमित्त आयोजित सभी कार्यक्रम का बडी संख्या में लाभ लेने का आवाहन झिरी दत्त मंदिर संस्थान की तरफ से अध्यक्ष विश्वनाथ जोशी, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुलकर्णी, सचिव डॉ. देवदत्त बोधनकर, सहसचिव दिलीप अढिया, कोषाध्यक्ष दिलीप काले, सदस्य किरण हातगांवकर, सुभाष सुतवणे, प्रवीण सकलकले ने किया है.