हरीबाबा दत्त मंदिर संस्थान में दत्त जयंती महोत्सव
अमरावती /दि. 23– जुनीबस्ती बडनेरा स्थित हरीबाबा दत्त मंदिर संस्थान में 8 से 15 दिसंबर के दौरान दत्त जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसमें 8 दिसंबर को सुबह भगवान दत्त का रुद्राभिषेक, काकड आरती व कलश पूजन किया गया. 8 से 14 दिसंबर के दौरान शाम 6 बजे पुंडलिकराव सपाटे व राधाकृष्ण सपाटे का ज्ञानेश्वर कृत हरिपाठ हुआ. रोज सुबह 9 से 12 बजे तक दत्त उपासक अरविंद वर्हेकर ने गुरुचरित्र पारायण किया. दोपहर 1 से 5 बजे तक शिव महापुराण कथा लोखंडे महाराज आर्वी ने श्रवण करवाई. 9 दिसंबर को मोनिका देशपांडे का दत्तप्रभु विषय पर प्रवचन हुआ. 12 दिसंबर को 4 बजे रवींद्रकुमार ने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के विषय पर प्रवचन दिया. 13 दिसंबर को सुबह 9 बजे पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ, गायत्री परिवार बडनेरा द्वारा किया गया. 14 दिसंबर को दत्त जन्म पर लोखंडे महाराज का कीर्तन हुआ. 16 दिसंबर को पालखी शोभायात्रा निकाली गई और दोपहर 1 से 5 बजे तक महाप्रसाद का वितरण किया गया. सभी कार्यक्रम को सफल बनाने सुरेश मावंदे, अरविंद वर्हेकर, रवि बारापात्रे, अरुण मावंदे, वामनराव नेवारे, सुनील ढवले, बालापुरे, विजय विंचुरकर, कैलाश साबले, राजू गडेकर ने अथक प्रयास किए.