अमरावती/दि.7 – बडनेरा जुनीबस्ती के श्री हरिबाबा संस्थान में दत्त जयंती उत्सव का आयोजन 12 दिसंबर से 19 दिसंबर तक किया गया है. 12 दिसंबर की सुबह 8 बजे श्री का रुद्राभिषेक, गणपती पूजन, कलश स्थापना, व्यासपीठ पूजन संस्थान के विश्वस्थ व सभी भक्तों द्वारा किया जाएगा. अरविंद वर्हेकर रोज सुबह 9 से 12 बजे तक श्री गुरुचरित्र का वाचन करेंगे. वहीं रोज दोपहर 2 से 5 बजे तक श्रीनिवास महाराज अडगोकर (रासेगांव) के मुखारविंद से संत चरित्र कथा होगी.
साथ संग गायन की साथ गणेश महाराज खंडार, तबला वादक गजानन कांडलकर, हार्मोनियम वादक दत्तात्रेय गाढवे, ताल ज्ञानेश्वर कृत हरिपाठ मानिकराव काले व सपाटे भजन मंडली द्वारा किया जाएगा. 16 दिसंबर को 12 से 2 बजे तक मोनिका देशपांडे का प्रवचन कार्यक्रम होगा. शुक्रवार 17 दिसंबर की सुबह 10 से 12 बजे तक गायत्री यज्ञ, 18 दिसंबर की सुबह 10 से 12 बजे तक गुरुचरित्र की समाप्ति वहीं शाम 4 से 6 बजे श्रीनिवास महाराज द्वारा दत्त जन्म का कीर्तन एवं रविवार 19 दिसंबर की सुबह 8 से 10 बजे पालकी समारोह एवं 10 से 12 बजे तक गोपाल काले का कीर्तन के साथ ही 12 से 5 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया गया है.