अमरावती

कल से दत्त जयंती महोत्सव

शेंदुरजना बाजार गुरुग्राम में आयोजन

* श्री संत अच्युत महाराज संस्थान

अमरावती/दि. 19– श्री क्षेत्र शेंदुरजना बाजार गुरुग्राम के श्री संत अच्युत महाराज संथान व्दारा कल बुधवार 20 दिसंबर से अगले बुधवार तक श्री दत्त जयंती महोत्सव का आयोजन कर विविध धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम इस अवधि में रखे गए हैं. जिसमें अच्युत दिनदर्शिका प्रकाशन, शोभायात्रा, हृदयरोग निदान शिविर, पशुरोग निदान शिविर, बच्चों के लिए आनंद मेला भी शामिल है. दैनंदिन कार्यक्रमों में प्रात: ध्यान, योगासन, प्राणायाम, कराटे शिविर होंगे.

21 दिसंबर को सवेरे 9 बजे पशु शल्य चिकित्सा शिविर, 22 दिसंबर को दोपहर 2 से 5 बजे तक बाल आनंद मेला, रात गीता जयंती प्रवचन कनेरकर महाराज, 23 दिसंबर को जिला स्तरीय महिला सम्मेलन जिसमें राजकीय क्षेत्र में महिलाओं का स्थान विषय पर चर्चा और 24 दिसंबर को सवेरे 11 बजे भव्य ह्दयरोग निदान शिविर होगा. जिसमें सभी शिबिरार्थियों की जांच नि:शुल्क होगी. एनजियोग्राफी भी आधी फीस में होगी. शाम 6 बजे दत्त गुरु ज्ञानदीप यज्ञ आरंभ होगा. सचिनदेव महाराज के गीता जयंती प्रवचन करेंगे. 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे कृषि विषयक मार्गदर्शन व चर्चा सत्र शिविर रखा गया है. सोमवार 26 दिसंबर को सुबह 9 बजे दत्त मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा होगी. डॉ. अरुण खोडस्कर और डॉ. अविनाश सावजी की प्रमुख उपस्थिति रहेगी. 27 दिसंबर को प्रसाद खापर्डे का भक्तगंध कार्यक्रम होगा. सभी सद्भाविकों से लाभ लेने की विनंती संस्था के अध्यक्ष डॉ. अनिल सावरकर तथा ट्रस्टियों मनोहन नीमकर, सतीश सावरकर, नारायण बोडखे, डॉ. विवेक सावरकर, एड. सचिन देव, राजेंद्र देवले, भास्कर बोडखे, राजेंद्र सावरकर, प्रमोद नीमकर, जगदीश काले, पवन भोजने, सचिन चाफले ने की है.

Related Articles

Back to top button