अमरावती

गजानन महाराज प्रगटदिवस पर दत्तापुर पुलिस का अनूठा उपक्रम

बस स्टॉप पर यात्रियों को बांटे मास्क व मंदिर में महाप्रसाद

धामणगांव रेलवे / प्रतिनिधि दि.६ – एक तरफ कोरोना की महामारी सिर पर मंडरा रही है. इस महामारी के दौर में भी गजानन महाराज प्रगटदिन पर एक बेहतरीन उपक्रम दत्तापुर पुलिस की ओर से धामणगांव रेलवे में चलाया गया. दत्तापुर पुलिस थाने के ठीक सामने के बस स्टॉप के पास यात्रियों व लोगों को मास्क का वितरण किया गया. इसके अलावा धामणगांव रेलवे के सभी गजानन महाराज मंदिर में आनेवाले श्रद्धालुओं को प्रसाद का लाभ मिल सके इसके लिए प्रत्येक मंदिरों में महाप्रसाद उपलब्ध कराकर दिया गया. कोरोना की त्रिसूत्री का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से यह उपक्रम चलाया गया. थानेदार ब्रम्हदेव शेलके के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक शिवशंकर खेडेकर के प्रयास से यह उपक्रम सफल बनाया गया. इस अवसर पर सहायक पुलिस निरीक्षक सोनवणे, सहायक पुलिस निरीक्षक अंभोरे, हेकां बघेल, चव्हाण, झटाले, एनपीसी उमेश वाघमारे, सचिन गायधने दाते, अरूण पवार, सुरेश पवार, बेलसरे, पडोले, होमगार्ड राजू गुप्ते, अंकुश तिडके, महिला कर्मचारी एनपीसी आम्रपाली अंभोरे, सुधीर बावणे, अमोल सानप आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button