अमरावती

दत्तात्रय गिरी का मित्र परिवार द्बारा गेट- टुगेदर में सत्कार

गोविंद कासट मित्रमंडल का उपक्रम

अमरावती / दि. 16– वीर वामनराव जोशी प्राथमिक शाला के मुख्याध्यापक संस्था के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य व शालेय समिति अध्यक्षा डॉ. माधुरीताई चेंडके के मार्गदर्शन में शाला के विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास के लिए विविध अभ्यासपूरक उपक्रम चलाए जाते है. डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडल के अनेक सामाजिक उपक्रम में भाग लेते है. इसके अलावा अपने मित्र परिवार में भी एवं संपूर्ण मित्र परिवार को प्रसन्नता देकर सभी को एकसाथ मिलाने का प्रयास करते है. इसके लिए परिश्रम करके गेट टुगेदर सभी के लिए आयोजित किया है.

हाल ही में उन्होंने श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के अध्यापक विद्यालय के 1992 के बैच की सभी वर्गमित्र के एक दर्जेदार गेट टुगेदर होटल ग्रेस-ईन में आयोजित किया. इसमें लगभग सभी बैच ने एक रविवार अत्यंत आनंद में सभी मित्रों के साथ बिताया तथा इस अवसर पर गेट- टुगेदर में लातूर से आए आदर्श शिक्षक दत्तात्रय संदिपान गिरी का सभी मित्र परिवार द्बारा शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह देकर उनका आदर्श शिक्षक के रूप में सत्कार किया गया. उनके कार्यो की दखल लेकर लातूर जिला परिषद 2018 का आदर्श शिक्षक जिलास्तरीय पुरस्कार उन्हें मिला है तथा उन्हें राज्यस्तरीय मानव विकास संस्था का पुरस्कार भी प्राप्त है. उनकी सभी बातों के लिए मित्र परिवार के ज्येष्ठ शिक्षक राजेंद्र खोडे, पुुुंजाराम सोलंके के हस्ते उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर मित्र परिवार के धनंजय केचे, उदय देशपांडे, सतीश गुजरकर, कविराज व शारदा जाधव, राजेंद्र खोडे, सुरेश चिमणकर, पुंजाराम सोलंके, उमेश उदापुरे, जयश्री ओलंबे, अर्चना मेटे, अरूणा बनारसे, मीना विंचुरकर, जयश्री नवले, छाया गेडाम, सुनील सावरकर, सुधीर वर्हेकर, अतुल खारकर, विनोद कडू, मनोज ओलंबे, ईश्वर हेमने, दिलीप सदार, नितीन रसे, गणेश फुटाणे, वृंदा तांबस्कर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button