
-
भिष्णूर फाटे के पास हुई दुर्घटना
अमरावती/दि.1 – जिले की सीमा पर भारवाडी समीप के भिष्णूर फाटे के पास आज दुपहिया दुर्घटना में लडकी की मौत हो गई. जबकि उसकी मां और भाई जख्मी हुए. कल रविवार को दोपहर 3.30 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई.
रुपाली योगेश लसनकर (14, खापरखेडा, नागपुर) यह मृत लडकी का नाम है तथा मंगेश उध्दव लसनकर (35) व देवी उध्दव लसनकर (55, दोनों खापरखेडे) यह घायल का नाम है. लसनकर परिवार दुपहिया क्रमांक एमएच 40/एएन-5781 पर खापरखेडा से अचलपुर जा रहे थे. भारवाडी के निकट जिले की सीमा पर भिष्णूर फाटे के पास वाहन पर से नियंत्रण हटने से वाहन सीधे रास्ते से निचे उतरा ओर दुर्घटना हुई. घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को फोन पर जानकारी देने से तलेगांव पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर रास्तेपर की यातायात सूचारु की. घायलों को तत्काल तिवसा ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया. किंतु दुर्दैव से रुपाली की मौत हो गई तथा अन्य दो गंभीर रुप से जख्मी हो गए, उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया.