अमरावती

पति की मृत्यु के बाद हताश होने पर बेटी को मौत के घाट उतारा

मां की कबूली, रिमांड समाप्त होने पर कारागृह रवाना

आर्णी (यवतमाल)/ दि.23 – पति व्दारा आत्महत्या किये जाने के बाद मासूम बेटी के साथ अब आगे क्या होगा, यह चिंता बार-बार रहने से हताश होकर बेटी को मौत के घाट उतारने के बाद खुद ने भी खुदकुशी का प्रयास किया, लेकिन इस प्रयास में बेटी की मृत्यु होने की कबूली महिला ने पुलिस के सामने दी. पुलिस हिरासत अवधि समाप्त होने से महिला को अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में न्यायीक हिरासत के तहत रवाना कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक बालिका का नाम ऐश्वर्या संतोष जाधव (5) है. जबकि हत्या के आरोप में गिरफ्तार महिला का नाम पूजा संतोष जाधव (28) है. 6 मई 2015 को पूजा और संतोष का उमरखेड तहसील तहसील के मुरली गांव में विवाह हुआ था. विवाह के बाद 25 जनवरी 2018 को ऐश्वर्या का जन्म हुआ. पति संतोष को शराब की लत रहने से 23 अगस्त 2018 को उसने शराब में जहर मिलाकर उसका सेवन कर लिया. इसी कारण उसकी मृत्यु हो गई. पति की मृत्यु के बाद अब बच्ची का क्या होगा, यह चिंता पूजा को थी. 28 अक्तूबर 2011 को पूजा ने अपनी मासूम बेटी को जहर पिला दिया और वह जहर खुद ने भी ले लिया. उपचार शुरु रहते ऐश्वर्या की मृत्यु हो गई. जबकि पूजा जाधव बच गई. मां ने ही बेटी को जहर पिलाकर मारा रहने की बात उजागर होने पर थानेदार जाधव ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. इस आधार पर मामला दर्ज कर मायके से पूजा को गिरफ्तार किया गया था.

Related Articles

Back to top button