विरप्पन का गेम बजाने वाले अधिकारी की बेटी विभागीय आयुक्त
विजयालक्ष्मी प्रसन्ना बिदारी संभाल रही नागपुर संभाग की जिम्मेदारी
नागपुर/ दि.6 – कुख्यात चंदन तस्कर विरप्पन का गेम बजाने वाले बहुचर्चित आईपीएस अधिकारी शंकर महादेव बिदारी की बेटी विजयालक्ष्मी प्रसन्ना बिदारी की नागपुर के विभागीय आयुक्त पद पर नियुक्ति शुक्रवार को की गई.
विजयलक्ष्मी 2001 के अखिल भारतीय आईएएस टॉपर है. उनका पूरा परिवार आईएएस आईपीएस अधिकारी है. मां उमादेवी डॉक्टर है. वे परिवार की एकमात्र नॉन आईएएस आईपीएस है. उनका भाई विजेयंद्र बिदारी आईपीएस अधिकारी है. महाराष्ट्र के सोलापुर की आईएएस रोहिणी भाजीभाकरे यह विजयालक्ष्मी की भाभी है. प्रशासन का उन्हें लंबा अनुभव है. उन्होंने सहायक आयुक्त गुवाहाटी, आसाम में काम किया है. इसके बाद हिंगोली की जिलाधिकारी, सिंधुदुर्ग की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वहीं जिलाधिकारी, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव, महाराष्ट्र महिला विकास महामंडल की व्यवस्थापक संचालक, कोल्हापुर की आयुक्त के रुप में जिम्मेदारी संभाल चुकी है.
विजयालक्ष्मी फिलहाल केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर इस्त्रों में ज्वाईंट डायरेक्टर पद पर कार्यरत थी. उनकी प्रतिनियुक्ति 6 माह के लिए बढाई गई थी. अब वापस उन्हें महाराष्ट्र में भेजा गया है. प्राजक्ता लवंगारे केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद डॉ. माधवी खोडे के पास विभागीय आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. वे फिलहाल प्रशिक्षण के लिए गई है. निगमायुक्त राधाकृष्णन बी प्रभारी के रुप में काम देख रहे है.