अमरावती

बेटी को छेडा, पिता व मामा को चाकू मारा

दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती/दि.13 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग लडकी के साथ छेडछाड करते हुए उसके पिता और मामा को चाकू मारकर घायल करने की घटना विगत 10 जून को रात 9 बजे घटित हुई. इस मामले में नागपुरी गेट पुलिस ने हाफिज व सोहेल नामक 2 आरोपियों के खिलाफ विनयभंग, मारपीट गालिगलौज व पोक्सो की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली अल्पवयीन लडकी विगत 10 जून की रात 9 बजे के आसपास अपने घर की छत पर सुखे हुए कपडे लेने के लिए गई. इस समय सोहेल नामक युवक ने उसके साथ छेडछाड की. जिससे घबराकर वह नीचे आयी और उसने पूरी घटना अपने माता-पिता को बतायी. ऐसे में उसके पिता व मामा पास में ही रहने वाले सोहेल के घर पर जवाब-तलब करने हेतु पहुंचे, तो सोहेल ने उन दोनों के साथ गालिगलौज की. हाफिज ने इस झगडे को कहीं बाहर जाकर निपटाने और अपने घर नहीं आने की धमकी दी. इसी बीच सोहेल ने चाकू से पीडिता के मामा के दाहिने कान पर पीछे से वार किया. जिसके चलते पीडिता के पिता बीचबचाव करने हेतु आगे आए, तो सोहेल ने उनकी कलाई पर भी चाकू मार दिया. पश्चात दोनों ने नागपुरी गेट थाने पहुंचकर सोहेल व हाफिज के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button