अमरावती

बेटी के जन्मदिन पर किया पौधारोपण

समीर अहमद का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – देश व दुनिया में दिनों दिन पेडों की संख्या कम होते दिखाई दे रही है. पेडों का संवर्धन और उसकी सुरक्षा करना अतिआवश्क है. पेड ही नहीं रहेंगे तो दुनिया में सांस लेना भी कठिन हो जाएगा. जिसमें पेडो का महत्व समझकर उसका संवर्धन करना अत्यंत आवश्यक है. ऐसा ही उपक्रम समाज सेवी तथा फोटो जर्नालिस्ट समीर अहमद व्दारा चलाया गया. जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर लालखडी कब्रस्तान तथा लालखडी रोड स्थित बच्चों के कब्रस्तान में वृक्षारोपण का आयोजन किया.
शहर की वसंतराव नाईक सोशल फोरम के जिलाध्यक्ष तथा अ.भा. मौलाना आजाद विचार मंच के जिला उपाध्यक्ष शहर के जाने-माने फोटो जर्नालिस्ट समीर अहमद ने शनिवार को अपनी बेटी सना फातेमा के जन्मदिन के अवसर पर लालखडी स्थित कब्रस्तान, लालखडी रोड स्थित कब्रस्तान तथा गुलीस्ता नगर के मदरसा अमीनूल यहां पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन कर नीम, शीषम, गुलमोहर, कडू बदाम आदि ऑक्सीजन देने वाले पौधों का रोपण किया और इन सभी पौधों का संवर्धन करने का संकल्प किया.
इस समय सना फातेमा, पत्रकार नासिर हुसैन, नाजिर सुफी, मौलाना वारिस रजा अशहरी, अहमद शाह, अमीन शेख, जमील अहमद, शेख तौसिफ, फैजान अहमद, रजा अहमद उपस्थित थे. मौलाना वारिस रजा ने इस उपक्रम की सराहना करते हुए दुआएं की.

Related Articles

Back to top button