राज्य में बेटियों ने फिर मारी बाजी
कक्षा 12 वीं के नतीजे घोषित, परीक्षा परिणाम रहा 93.37 फीसद
* लडकों की तुलना में उत्तीर्ण होने वाली लडकियों का प्रतिशत 3.84 फीसद अधिक
* गत वर्ष की तुलना में 2.12 फीसद से अधिक रहा नतीजा
* राज्य में कोंकण टॉपर, मुंबई फिसड्डी, अमरावती छठवे स्थान पर
अमरावती/पुणे /दि.21- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा विगत 21 फरवरी से 23 मार्च के दौरान ली गई कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम परिणाम आज दोपहर 1 बजे घोषित किया गया. इस संदर्भ में स्थानीय संभागीय शिक्षा बोर्ड में बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस बार कक्षा 12 वीं की परीक्षा में कुल 14 लाख 33 हजार 371 नियमित विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन कराया गया था. जिसमें से 14 लाख 23 हजार 970 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 13 लाख 29 हजार 684 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की. इसके चलते इस बार राज्य के सभी 9 संभागीय शिक्षा बोर्ड का औसत नतीजा 93.37 फीसद रहा, जो गत वर्ष की तुलना में 2.12 फीसद से अधिक है. साथ ही इस बार छात्रों की तुलना में छात्राओं ने बाजी मारते हुए शानदार प्रदर्शन किया और राज्य में कक्षा 12 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं का प्रतिशत 95.44 फीसद तथा परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रतिशत 91.60 फीसद रहा. यानि परीक्षा उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं का प्रतिशत छात्रों की तुलना में 3.84 फीसद से अधिक रहा. इस आशय की जानकारी राज्य शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी व सचिव अनुराधा ओक द्वारा पुणे स्थित शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय में बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इसके साथ ही कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे को लेकर आज अमरावती स्थित संभागीय शिक्षा बोर्ड में भी पत्रवार्ता बुलाई गई थी. जिसमें उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही बताया गया कि, इस बार कक्षा 12 वीं की परीक्षा में कुल 154 विषयों में से 26 विषयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. साथ ही सभी 9 विभागीय मंडलों में कोंकण संभाग का परीक्षा परिणाम सर्वाधिक 97.51 फीसद एवं सबसे कम परीक्षा परिणाम मुंबई संभाग का 91.95 फीसद रहा. इसके अलावा नाशिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम 94.71 फीसद, पुणे शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम 94.44 फीसद, कोल्हापुर शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम 94.24 फीसद, छ. संभाजी नगर शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम 94.08 फीसद, अमरावती शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम 93.00 फीसद, लातूर शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम 92.36 फीसद तथा नागपुर शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम 92.12 फीसद रहा.
संकाय निहाय नतीजों में हर बार की तरह इस बार भी विज्ञान संकाय में 97.82 फीसद नतीजों के साथ बाजी मारी. इसके अलावा 92.18 फीसद के साथ वाणिज्य संकाय दूसरे स्थान पर रहा. वहीं कला संकाय का नतीजा 85.88 तथा व्यवसाय अभ्यासक्रम संकाय का नतीजा 87.75 फीसद रहा.
इस पत्रवार्ता में यह जानकारी भी दी गई कि, नियमित विद्यार्थियों के अलावा राज्य के सभी 9 संभागीय शिक्षा बोर्ड के जरिए सभी शाखाओं से कुल 45 हजार 448 पुनर्परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था और 45 हजार 83 पुनर्परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 22 हजार 463 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. जिनका प्रतिशत 49.82 फीसद रहा. इसके अलावा निजी विद्यार्थी के तौर पर पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 41 हजार 362 थी. जिसमें से 40 हजार 795 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 34 हजार 988 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, ऐसे परीक्षार्थियों का नतीजा 85.76 फीसद रहा. इसके साथ ही इस बार कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य के 9 संभागीय शिक्षा मंडलों से कुल 7 हजार 32 दिव्यांग विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे. जिसमें से 6 हजार 986 दिव्यांग विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 6 हजार 581 यानि 94.20 फीसद दिव्यांग विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. साथ ही यह भी बताया गया कि, कक्षा 12 वीं की परीक्षा हेतु पंजीकृत रहने वाले विद्यार्थियों को प्रचलित पद्धति से सहूलियत के अंक देने की कार्रवाई भी की गई. इसके अलावा एनसीसी व स्काउट गाइड सहित खिलाडी विद्यार्थियों को भी सहूलियत के विशेष अंक दिये गये है.
* 1.90 लाख ने हासिल की प्राविण्यता
राज्य शिक्षा मंडल द्वारा आज घोषित किये गये कक्षा 12 वीं के नतीजे को लेकर यह जानकारी भी दी गई कि, कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 13 लाख 29 हजार 684 विद्यार्थियों में से 1 लाख 90 हजार 570 विद्यार्थियों ने 75 फीसद से अधिक अंक हासिल करते हुए प्राविण्यता सूची में स्थान बनाया है. वहीं 4 लाख 80 हजार 661 विद्यार्थियों ने 60 फीसद से अधिक, 5 लाख 26 हजार 425 विद्यार्थियों ने 45 फीसद से अधिक तथा 1 लाख 32 हजार 58 विद्यार्थियों ने 35 फीसद से अधिक अंक हासिल किये है.
* परीक्षा में दिया गया था 10 मिनट का अतिरिक्त समय
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, फरवरी-मार्च 2024 की परीक्षा हेतु निर्धारित समय के अलावा 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था. यह पद्धति कोविड काल के बाद से लगातार चली जा रही है. जिसका इस वर्ष भी पालन किया गया है.
* नकलमुक्त अभियान रहा प्रभावी
संभागीय शिक्षा बोर्ड में आयोजित पत्रवार्ता में बताया गया कि, कक्षा 12 वीं की परीक्षा को पारदर्शक वातावरण एवं नकलमुक्त माहौल के बीच संपन्न कराने के लिए बेहद प्रभावी अभियान चलाया गया. जिसके तहत समूचे राज्य संभागीय आयुक्त जिलाधीश, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक व जिप सीईओ की देखरेख के तहत 271 उडनदस्ते नियुक्त किये गये. साथ ही प्रत्येक जिले में जिलाधीश की अध्यक्षता के तहत दक्षता समिति को कार्यरत करते हुए विशेष महिला उडनदस्ते एवं कुछ संभागों में विशेष उडनदस्ते गठित किये गये थे. साथ ही संभागीय आयुक्त, जिलाधीश व जिप सीईओ स्तर के अधिकारियों को भी परीक्षा केंद्रों पर आकस्मिक भेंट देने हेतु आमंत्रित किया गया था. इसके अलावा राज्य शिक्षा मंडल के सदस्यों व सरकारी अधिकारियों की भी परीक्षा केंद्रों पर आकस्मिक भेंट नियोजित की गई थी.
* श्रेणी सुधार व गुण सुधार योजना
शिक्षा बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जो विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है, लेकिन खुदकों मिले अंकों से संकृष्ठ नहीं है, वे श्रेणी सुधार व गुण सुधार योजना के तहत अगली दो परीक्षाओं में दोबारा शामिल हो सकेंगे. जिसके तहत फरवरी-मार्च 2024 की परीक्षा में शामिल होने के साथ ही सभी विषयों में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को जुलाई-अगस्त 2024 तथा फरवरी-मार्च 2025 की उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा में श्रेणी सुधार हेतु प्रविष्ठ होने के दो अवसर उपलब्ध कराए गये है.
* कल से अंक जांच व उत्तर पुस्तिकाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया
इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया कि, जिन विद्यार्थियों को अलग-अलग विषयों में खुद को मिले अंकों को लेकर कोई संदेह या आपत्ति है, वे अंकों के पुनर्मूल्यांकन हेतु कल बुधवार 22 मई से आगामी बुधवार 5 जून तक निर्धारित प्रारुप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस हेतु उन्हें प्रति विषय 50 रुपए का ऑनलाइन शुल्क शिक्षा मंडल के पास जमा कराना होगा. इसके साथ ही इसी कालावधि के दौरान विद्यार्थियों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की छाया प्रतिलिपी की मांग हेतु भी निर्धारित प्रारुप के तहत 400 रुपए प्रति विषय का ऑनलाइन शुल्क अदा कर आवेदन किया जा सकता है. साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन हेतु 300 रुपए प्रति विषय का शुल्क अदा करते हुए कार्यालयीन कामकाज वाले दिनों के दौरान आवेदन प्रस्तूत किया जा सकता है.
* किस संभागीय बोर्ड का नतीजा कितने फीसद?
संभागीय बोर्ड नतीजा (%)
कोंकण 97.51
नाशिक 94.71
पुणे 94.44
कोल्हापुर 94.24
छ. संभाजी नगर 94.08
अमरावती 93.00
लातूर 92.36
नागपुर 92.12
मुंबई 91.95
16 नकलची डिबार
अमरावती बोर्ड की सचिव नीलिमा टाके गुल्हाने ने बताया कि संभाग में कॉपी के 17 प्रकरण उजागर हुए थे. एक विद्यार्थी निर्दोष पाया गया. 16 विद्यार्थियों को डिबार कर अगली जुलाई- अगस्त में होनेवाली पूरक परीक्षा में नहीं बैठने दिया जायेगा. अगले वर्ष फरवरी मार्च की परीक्षा में उक्त विद्यार्थी बैठ सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि बोर्ड विद्यार्थियों के साथ नरमी बरतने का हिमायती है. इसलिए केवल संबंधित विषय के लिए उसे डिबार किया गया है. अन्य विषयों में विद्यार्थी बराबर सहभागी हुए.
श्रेणी सुधार का मौका
बोर्ड सचिव नीलिमा टाके के अनुसार विद्यार्थियों को श्रेणी और गुण सुधार का अवसर प्राप्त है. किसी विद्यार्थी को उसके करिअर में किसी खास विषय में अच्छे अंक चाहिए तो वह दोबारा उस विषय की परीक्षा दे सकता हैं. विद्यार्थी चाहे तो पूरे विषयों की भी पुन: एक्जॉम दे सकता है. उसकी पहले की मार्कलिस्ट रद्द कर नई मार्कलिस्ट दी जायेगी. ऐसा अवसर केवल दो बार प्राप्त होगा. एक प्रश्न के उत्तर में नीलिमा टाके ने बताया कि मार्क से संतुष्ट न रहने पर विद्यार्थी विषय विशेषज्ञ से अपनी उत्तरपत्रिका की जांच करवा सकता हैं. बोर्ड के मॉडरेटर का निर्णय अंतिम रहेगा.