-
अंगनानी परिवार डिजिटलाइजेशन की ओर बढाया कदम
-
एक क्लिक पर उपलब्ध है घरेलू वस्तुएं
-
फ्री चार्ज होम डिलीवरी की सुविधा
अमरावती/दि.20 – भागदौड भरी जिंदगी में अगर हमें समय की बचत के साथ जरुरत की चीजें एक क्लिक पर मिलने नगे तो सब कुछ आसान हो जाता है. इसी संकल्पना के साथ दौलतराम बास्केट द ऑनलाइन किराना स्टोर ने ग्राहकों के समय को ध्यान में खकर ऑनलाइन शॉपिंग का के्रेज बढाते हुए एप लाँच किया है. इस एप के जरिये अंबानगरवासी एक क्लिक पर घरेलू जरुरत का सामान खरीद सकते हैं. दौलतराव बास्केट के इस अनूठे प्रयास को ग्राहकों का भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है. दौलतराम बास्केट द ऑनलाइन किराना स्टोर ग्राहकों की पहली पंसद बनता जा रहा है.
स्थानीय सिटीलैंड में स्थित दौलतराम बास्केट द ऑनलाइन किराना स्टोर के संचालक रोहित नरेशकुमार अंगनानी ने बताया कि, कोरोना महामारी ने लोगों को नई-नई तकनीक अपनाने और घर बैठे एक क्लिक पर अपने जरुरत की हर चीज पाने का ट्रेंड निर्माण किया है. अब छोटे से छोटे शहर में ऑनलाइन शॉपिंग के प्रति जनजागृति के साथ उसका इस्तेमाल बढने लगा है. लेकिन यह ट्रेंड केवल गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, गिफ्ट आइटम व ऐसे ही कुल वस्तुओं के लिए सर्वाधिक इस्तेमाल होता है, लेकिन अब घरेलू जरुरत के सामान जैसे हर महिने का किराना, खाद्य तेल, शक्कर, अनाज, सूखा मेवा इस प्रकार की वस्तुएं भी अब ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये खरीदना आसान हो चुका है. अब अमेजॉन, फ्पिकार्ड व अन्य ऑनलाइन कंपनियों की तरह शहर में भी लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए, इस उद्देश्य से दौलतराम बास्केट द ऑनलाइन किराना स्टोर की संकल्पना को साकार किया गया.
रोहित अंगनानी ने बताया कि, दौलतराम बास्केट द ऑनलाइन किराना स्टोर की शुरुआत 23 अगस्त से हुई है. केवल 23 दिनों में हजारों ग्राहकों ने इस ऑनलाइन खरीदारी का लाभ लिया है. साथ ही कई लोग इस किराना स्टोर की ऑनलाइन शॉपिंग से जुड रहे हैं. फिलहाल दौलतराम बास्केट द ऑनलाइन किराना स्टोर में 15 से 16 कर्मचारी कार्यरत हैं. जिनके माध्यम से ग्राहकों को ऑनलान बुकिंग के माध्यम से खरीदी की गई वस्तुओं की फ्री होम डिलीवरी की जा रही है.
अंगनानी परिवार विगत 40 वर्षों से इस व्यवसाय से जुडा है. दौलतराम किराना स्टोर शुरुआत परिवार के मुखिया दौलतराम अंगनानी ने की थी. उनके बाद इस परंपरा के साथ व्यवसाय में हुए विस्तार के साथ परिवार की दूसरी पीढि ने दौलतराम ट्रेडर्स होलसेल शॉप की जिम्मेदारी संभाली. अब परिवार की तीसरी पीढि ने व्यवसाय का और विस्तार कर दौलतराम बाकेस्ट द ऑनलाइन किराना स्टोर की संकल्पना को साकार किया है. 40 साल पहले शुरु हुए दौलतराम स्टोर की पहचान घर-घर को हो चुकी है.
मूलत: मोर्शी निवासी अंगनानी परिवार का मुख्य प्रतिष्ठान दौलतराम ट्रेडर्स में स्थित है. यहां स्थानीय ग्राहकों को रिटेल व होलसेल के साथ अब ऑनलाइन पध्दति से भी खरीदारी का मौका दिया जा रहा है. यहां किराना, ड्रायफूड, मसाला, पूजा सामग्री के साथ घर में इस्तेमाल होने वाले किराना व अनाज, खाद्य तेल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. साल 2020 में मोर्शी में भी दौलतराम बास्केट द ऑनलाइन किराना स्टोर की सेवा आरंभ हुई है. मोर्शी में फिलहाल 150 से अधिक स्टॉफ कार्यरत है. जो निरंतर ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी के किराना प्रोडक्ट व किचन का स्वाद बढाने वाली वस्तुएं उपलब्ध करवा रहे हैं. कई ग्राहक नियमित रुप से इसका लाभ उठा रहे हैं.
रोहित अंगनानी ने कहा कि, समय के साथ परिवार विभक्त हो रहे हैं. ऐसे में भागदौड भरी जिंदगी में हमें सबकुछ घर बैठे मिले या फिर ज्यादा मेहनत करने की जरुरत न पडे, यह सभी की सोच होती है. कई घरों में बच्चे नौकरी के कारण घर से बाहर जाने पर उन वृध्द माता-पिता को अपने घर का खुद ही ख्याल रखना पडता है. ऐसे में लोग भागदौड कर जरुरत का सामान नहीं ला पाते. कई बार चीजे भूल भी जाते हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखकर दौलतराम बास्केट द ऑनलाइन किराना स्टोर ने इस ऑनलाइन शॉपिंग की संकल्पना को अमल में जाकर ऐसे जरुरतमंद ग्राहकों की सेवा का लक्ष्य निर्धारित किया है.
गुगल प्ले पर दौलतराम बास्केट उपलब्ध
रोहित अंगनानी ने बताया है कि हर एक ग्राहक गुगल प्ले स्टोर से दौलतराम बास्केट द ऑनलाइन किराना स्टोगर एप डाउनलोड कर सकता है. यहां कम से कम 1500 रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर फ्री होम डिलीवरी के जरिये ग्राहक इन वस्तुओं को घर ला सकते हैं. आने वाले समय में दौलतराम बास्केट द ऑनलाइन किराना स्टोर में फल और सब्जियां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी. साथ ही ग्राहकों की डिमांड पर अब दौलतराम बास्केट द ऑनलाइन किराना स्टोर के दौलतराम बास्केट एप में मंथली किराना लिस्ट नामक फीचर भी दिया गया है, ताकि हर महिने लगने वाली वस्तुओं की ग्राहकों को बार-बार लिस्ट न बनानी पडे, ऐसी व्यवस्था की है.