
अमरावती/दि.20– शिवमहापुराण कथा मेें पधारे लाखों भक्तों के लिए आयोजको के साथ-साथ अमरावती और परिसर के श्रद्धालुओं ने नाना प्रकार की व्यवस्थाएं एवं सेवाएं दी. इसी कडी में जहां अनेक संस्थाओं और समूह ने आवभगत की तो कई परिवार व्यक्तिगत रुप से भी सेवा में अग्रणी रहे. राजू दवे और लता दवे ने पांचों दिन रोज सुबह 8 से 11 बजे दौरान 50 किलो मसाला भात बनाकर श्रद्धालुओं को वितरीत किया. इस सेवा में रोशनी कोवाचे, राजेश हुकरे, लसनकर ताई का सहयोग मिला. लारा कलेक्शन के दवे दंपति की सेवा की हर कोई प्रशंसा कर रहा है. वे भगवान श्री रामदेव बाबा के भक्त के रुप में भी जाने जाते हैं.