खानकाहे रहेबरीया मे दावत ए इफ्तार का आयोजन
मुल्क के अमन व शांति के लिए दुआ मे उठे हाथ
सज्जादा नशीन ख्वाजा सैराब अली शाह की सरपरस्ती
अमरावती /दि.– रमज़ान के तीसरे अशरे के 25 वे रोज़े के दिन शहर की खानकाहे रहेबरीया मे हर साल की तरह इस साल भी रोज़दारो के लिए दावत इफ्तार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खानकाह के सज्जादा नशीन ख्वाजा सैराब अली शाह (मद्दाज़िल्लाहु आली) ने की.
इस्लामी धर्म अनुसार रमज़ान महीना सबसे ज़्यादा अहम माना जाता है. इस महीने की खास बात ये है, कि इस महीने मे नेकी (पुण्य) का पैमाना ब़ढ़ा दिया जाता है. अगर कोई एक रुपया किसी को देता है तो उसे 70 गुना उसका फल मिलता है. इसी के चलते रोजादारों की सेवा करने के उद्देश्य से खानकाहे रहेबरिया में इफ्तार का आयोजन किया गया. इफ्तार के पहले खानकाहे रहेबरीया मे असर की नमाज़ अदा की गई. पश्चात हज़रत ख्वाजा रहेबर अली शाह (रहमतुल्लाह अलैह) की मज़ार पर चादर पेश की गई. उसके बाद सामुहिक इफ्तार किया गया इफ्तार के बाद मगरीब की नमाज़ अदा की गई. नमाज़ बाद मुल्क के लिए अमन शांति की दुआ की गई. दावत ए इफ्तार मे जब्बार भाई, रईस चिश्ती, रहमान मेमन, सै. अशफाक, नदीम खान, बबलु ईनामदार, रहीम राही, अयूब चिश्ती, अदनान रहेबर, असलम रहेबर, अरशद ताजी, असराल कुरेशी, मुन्ना खान, नईम रहेबर, अंसार चिश्ती, अज़हर चिश्ती, भोला, मुनव्वर, बाबु, मों. मोइन, अंसार मास्टर सहित परिसर के नागरिक व खानकाह के मुरीद भाई बडी संख्या में उपस्थित थे.