अमरावती

दाउद खां मियां खां का निधन

परतवाडा/ दि.18 – अचलपुर-परतवाडा जुडवा नगरी के कार मैकेनिक व्यवसाय के माध्यम से परिचित ऑटो गैरेज के संचालक दाउद खां मियां खां का बीमारी के चलते 17 मार्च को नागपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. वे 60 वर्ष के थे. परतवाडा शहर के ब्राह्मणसभा कॉलोनी में दाउद ऑटो गैरेज के माध्यम से इस व्यवसाय में प्रामाणिकता से सेवा देते रहने से वे सभी के परिचित थे. उनके निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है. उनके पीछे तीन बेटे और एक बेटी का भरापुरा परिवार है.

Back to top button