अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दाऊदी बोहरा समाज ने सोत्साह मनाई ईद

विधायक सुलभा खोडके ने समाजबंधुओं को दी ईद की मुबारकबाद

अमरावती/दि.31 – दाऊदी बोहरा समाज ने इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार माहे रमजान के 30 रोजे पूरे होने के उपरांत कल रविवार 30 मार्च को ईद उल फित्र यानी रमजान ईद का पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया. स्थानीय सराफा बाजार परिसर स्थित दाऊदी बोहरा मस्जिद में खिदमद गुरु के तौर पर सूरत निवासी धर्मगुरु शेख शब्बीरभाई जमाली ने ईद उल फित्र की नमाज अदा करवाने के साथ ही खुतबा पढा और सभी को रमजान ईद के पर्व की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर विधायकद्वय सुलभा खोडके व संजय खोडके ने अपने समर्थकों सहित दाऊदी बोहरा मस्जिद में उपस्थित रहकर सभी दाऊदी बोहरा समाजबंधुओं को रमजान ईद की शुभकामनाएं दी. इस समय खोडके दंपति सहित दाऊदी बोहरा जमात के सचिव शब्बीरभाई नेरवाला, एड. शब्बीर हुसैन, कायदभाई होलावाला, मुल्ला खोजयमा खुर्रम, अल्ताफभाई चौधरी, एड. मुतूर्झा आजाद, अब्दुल्लाभाई घडीवाला, हुजेफाभाई कोठावाला, खुजमा बद्री, मुल्ला कुसैयभाई, मुल्ला हुसैनभाई व मुल्ला बुरहानी आदि सहित अनेकों समाजबंधुओं की उपस्थिति रही. इस अवसर पर सभी दाऊदी बोहरा समाजबंधुओं ने विधायक खोडके दंपति का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और विधायक सुलभा खोडके ने महिलाओं के बीच शामिल होते हुए उनकी रमजान ईद की खुशी को दोगुना कर दिया.

Back to top button