अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दाऊदी बोहरा समाज ने पहलगाम हमले पर जताया अफसोस

जुमे की नमाज के बाद रखा गया दो मिनट का ‘साईलेंस’

* सभी पीडित परिवारों के प्रति व्यक्त की गई संवेदनाएं
अमरावती/दि.25 – विगत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना का निषेध करने के साथ ही स्थानीय दाऊदी बोहरा समाज द्वारा आज जुमे की नमाज के बाद दो मिनट निशब्द होते हुए आतंकी हमले में मारे गए व घायल हुए पर्यटकों सहित उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.
स्थानीय बर्तन बाजार परिसर स्थित दाऊदी बोहरा मस्जिद में आज दोपहर जुमे की नमाज के बाद जनाब शेख युसुफभाई जैनी खरगौनवाला की अगुवाई में मस्जिद के प्रवेशद्वार पर बोहरा समाजबंधुओं ने इकठ्ठा होते हुए पहलगाम में हुई आतंकी वारदात की कडे शब्दों में मजम्मत की. साथ ही आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत पर अफसोस जाहीर करते हुए पीडित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई. इसके अलावा इस समय सभी बोहरा समाजबंधुओं ने दो मिनट के लिए पूरी तरह से निशब्द होकर खुद को पीडित परिवारों के साथ बताया.
इस समय एड. शब्बीर हुसैन, शब्बीरभाई नेरवाला, काईदभाई होलावाला, जनाब हेड मौल्लिम शेख सैफुद्दीन मुताबाना, हुजेफाभाई कोठावाला, हुसैनभाई तेलवाला, शोएबभाई टीटी, अल्लीभाई इलेक्ट्रीकवाला, शब्बीरभाई उज्जैनवाला, ताहाभाई फकरी, डॉ. मुस्तफा साबीर, शब्बीरभाई जमाली, कैजारभाई चौधरी, इद्रीसभाई सैफी, हुसैनभाई कोठावाला, गुड्डूभाई होलावाला सहित बोहरा समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button