अर्हम आहार सेवा कार्य की दाऊदी बोहरा समाज ने की सराहना
४ अप्रैल तक भव्य स्वरूप में किया गया है आयोजन
अमरावती / दि.२८– जैन समुदाय के राष्ट्रसंत परम गुरुदेव नम्रमुनि महाराज की प्रेरणा से अर्हम युवा सेवा ग्रुप की ओर से विगत ६ साल से सप्ताह में हर शनिवार को सरोज चौक पारेख फोम हाउस के सामने भोजन देने की आहार सेवा निरंतर जारी है. शहर के असहाय, जरुरतमंद, निराधार, दिव्यांग और बुजुर्गों को तथा सड़क पर जीवन बिताने वाले लोगों को गर्मागर्म, पौष्टिक व सात्विक भोजन अर्हम आहार में दिया जाता है. शनिवार को ३०९ वें अर्हम आहार सेवा की प्रायोजकता समस्त दाऊदी बोहरा समाज की ओर से ली गई. दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु आमिल साहब शेख युसूफ ने अर्हम आहार सेवा के नेक सत्कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की. तथा अपना आशीर्वाद दिया. धर्मगुरु आमिल साहब ने कहा कि, मानवता सर्वोपरी है. समुदाय को बड़ा करने की सोच रखता है. दाऊदी बोहरा समाज ने हर समाज के सामने यह आदर्श रखा है कि, सेवा के लिए संपूर्ण समाज एकजुट होकर बहुत कुछ कर सकता है. अर्हम आहार सेवा का प्रारंभ नमस्कार मंत्र स्मरण के साथ प्रभु प्रार्थना से किया जाता है. भूखे को भोजन देने की अर्हम आहार सेवा में गरमागरम पौष्टिक वेजिटेबल पुलाव, दाल फ्राय, खमण ढोकला, खोबरा बर्फी आदि का समावेश रहता है. अर्हम आहार की नेक सेवा में दाऊदी बोहरा समाज के आमिल साहब शेख युसूफ भाई खरगुन वाला, एड.शब्बीर हुसैन, शब्बीर भाई नेरवाला, अब्दुल्ला भाई घड़ीवाला, अब्दुल्ला भाई, मुफद्दल भाई शाकीर, मुल्ला खुजैमाभाई खुर्रम, हुझेफा भाई कोठावाला, खुजैमाभाई बुहाणपुरवाला, खुजैमाभाई बद्री शब्बीर भाई, हुसैन भाई तेलवाला, कुरेशभाई जागीरदार, आदि मान्यवरों के साथ दाऊदी बोहरा समाज की सभी बहनें सेवा देने के लिए उपस्थित थी. अर्हम युवा सेवा ग्रुप के प्रकल्प प्रमुख अर्हम सेवक निमिषभाई संघाणी, विकासभाई देसाई, भव्य भाई, निकिता दीदी ध्ाुवाविया, अलय भाई, रेखा दीदी शाह, आरती दीदी देसाई, मनिषा दीदी बदाणी, रश्मि दीदी ध्ाुवाविया, मेघा दीदी टप्पे, दीपिका दीदी दम्माणी आदि सभी अर्हम सेवकाओं ने मिलकर अर्हम आहार सेवा को सफल बनाया.