अमरावतीमुख्य समाचार

दाउदी बोहरा समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाई ईद

नागपुर से आये आमिल शे. नजमुद्दीन साहब ने पढाया खुतबा

* बोहरा मस्जिद में नमाज अदा करने के साथ ही सभी समाज बंधुओं ने एक-दूसरे को दी ईद की शुभकामनाएं
अमरावती/दि.2– स्थानीय दाउदी बोहरा समाज बंधुओं ने पूरे 30 रोजे रखने के बाद आज रमजान ईद का त्यौहार मनाया. इस उपलक्ष्य में बोहरा गली परिसर स्थित दाउदी बोहरा मस्जिद ने सुबह 5.30 बजे फजर की नमाज अदा की गई. जिसके उपरांत 6.30 बजे विगत 30 दिनों से अमरावती में रहकर माहे रमजान की नमाज अदा करवानेवाले नागपुर निवासी आमिल साहब शेख नजमुद्दीनभाई बडवानीवाला ने ईद पर खुतबे की नमाज पढवाई और 6.45 बजे बोहरा समाज बंधुओं को मजलीस हुई. जिसके उपरांत सभी समाजबंधुओं ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. इस समय आमिल साहब के साथ विगत 30 दिनों से अमरावती में रह रहे मुल्ला मुर्तुजाभाई व मुल्ला हुजेफाभाई बियावडावाला भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर सभी दाउदी बोहरा समाज बंधू अपनी पारंपारिक सफेद लक-दक पोशाखों में सज-धज कर बोहरा मस्जिद में उपस्थित हुए थे और शुभ्रधवल पोशाखों में सजे समाज के नन्हे-मुन्हें बच्चों का उत्साह देखनेलायक था. बता दें कि, ईस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से गत रोज ही दाउदी बोहरा समाज के 30 रोजे पूरे हुए है. जिसके उपरांत 2 मई को दाउदी बोहरा समाज द्वारा ईद मनाये जाने की घोषणा गत रोज ही समाज के धर्मगुरूओं द्वारा की गई थी. जिसके उपरांत आज सुबह दाउदी बोहरा समाजबंधुओं द्वारा बडे हर्षोल्लास के साथ रमजान ईद का पर्व मनाया गया. इस समय दाउदी बोहरा मस्जिद द्वारा चलाये जानेवाले कम्युनिटी किचन से सभी समाजबंधुओं के लिए स्वादिष्ट नाश्ते की व्यवस्था भी की गई थी. जिसका सभी समाजबंधुओं ने बडे चाव के साथ आनंद लिया.
इस अवसर पर सादीकभाई गोरावाला, एड. शब्बीर हुसैन, कायदभाई होलावाला, शब्बीरभाई नेरवाला, तफज्जुलभाई हसनजी, मुर्तुजाभाई कोठावाला, शेख इफ्तेखारभाई चक्कीवाले, अब्दुल्लाभाई मां-बाप, कायदभाई चक्कीवाले, शब्बीरभाई मुनीमजी, हुजेफाभाई गोरावाला, नसीमभाई, कुरेशभाई बारामतीवाला, डॉ. हातीमभाई अकोलावाला, डॉ. मुस्तफा साबीर, डॉ. औरंगाबादी, खुर्शिदभाई इंजीनियर, शोएबभाई सिटी, खोजयमाभाई बद्री, खोजयमा खुर्रम, अब्दुल्लाभाई घडियाली, जोएबभाई बुरहानपूरवाला, कुरेशभाई बारामतीवाला आदि सहित दाउदी बोहरा समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

सैय्यदना साहब के आदेश पर एक माह तक घर-घर किया गया सर्वे
उल्लेखनीय है कि, इस बार माहे रमजान व ईद के पर्व पर नमाज अदा करवाने और खुतबा पढने के लिए विगत 30 दिनों से नागपुर निवासी आमिल साहब शेख नजमुद्दीनभाई बडवानीवाले अमरावती में रह रहे है. जिनके साथ मुल्ला मुर्तुजाभाई व मुल्ला हुजेफाभाई बियावडावाला भी पिछले 30 दिनों से अमरावती में है. जिन्होंने दाउदी बोहरा समाज के सर्वोच्च धर्मगुरू सैय्यदना साहब के निर्देश पर शहर में रहनेवाले दाउदी बोहरा समाज के एक-एक घर में भेंट दी और इस सर्वे के तहत समाज बंधुओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति का जायजा लिया गया. साथ ही किसी भी तरह के जरूरत या मुश्किल में रहनेवाले समाजबंधुओं से उनकी जरूरतों व मुश्किलों के साथ ही उन्हें वांछित सहायता के बारे में भी पूछा गया. अब इस सर्वे की रिपोर्ट को समाज के सर्वोच्च धर्मगुरू सैय्यदना साहब के समक्ष पेश किया जायेगा, ताकि मुश्किल दौर से गुजरनेवाले किसी भी बोहरा समाजबंधु तक आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सके.

Related Articles

Back to top button