* चार समूह में 2300 से अधिक पंजीयन, कल सवेरे बीब का वितरण
अमरावती/दि.6- अमरावती हॉफ मैराथन अब अंतर्राष्ट्रीय होती जा रही है. पहली बार पुरुषों में केनिया के इलाजा केमेर्दू और महिलाओं मे अग्नेस मुुटुआ भी इसमें भाग लेंगे. यह जानकारी आज संयोजक दिलीप पाटिल ने अमरावती मंडल को दी तथा बताया कि चार कैटेगिरी में 2300 से अधिक धावकों ने पंजीयन करवाया है. उन्होंने बताया कि कल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे दौरान जिला स्टेडियम पर बीब और टी-शर्ट का वितरण प्रतिभागीयों को किया जाएगा. पाटिल के अनुसार हॉफ मैराथन 21 किमी की रहेगी. इसमें 250 धावकों ने नाम लिखाया है. अमरावती में तेजी से साइकलिंग के साथ दौड के चाहनेवाले भी बढ रहे हैं.
* बुजुर्गो के लिए पांच किमी
पाटिल के अनुसार 21 किमी में 250, 10 किमी दौड में 550, 5 किमी बच्चों की दौड में 950 और वरिष्ठ की 5 किमी दौड में 600 लोगों ने पंजीयन कराया है, जिससे धावकों का उत्साह पता चलता है. शालाओं को भी प्रोत्साहन देने विशेष अवार्ड ड्रीम रन चैम्पियन ट्रॉफी दी जाएगी.
* सुबह 6 बजे होगी शुरु
हॉफ मैराथन 21 किमी दौड का प्रारंभ रविवार 8 अक्तूबर को सवेरे ठीक 6 बजे होगा. 6.15 बजे 10 किमी और 6.30 बजे 5 किमी फासले की दौड आरंभ होगी. 21 किमी का रुट जिला स्टेडियम से वेलकम पाइंट, वहां से बियाणी चौक, मार्डी रोड, नेताजी कॉलोनी से विद्यापीठ, विद्यापीठ में डेढ किमी के बाद पुन: मार्डी रोड, बियाणी चौक, वेलकम पाइंट, बियाणी चौक, इर्विन, राजापेठ फ्लाइओवर से राजापेठ थाने तक और वहां से इर्विन चौक रहेगी. 10 किमी दौड बियाणी चौक से इर्विन चौक और आगे 21 किमी का रुट रहेगा. 5 किमी में स्पर्धक को जिला स्टेडियम से पंचवटी, आरटीओ, बियाणी चौक, इर्विन चौक होते हुए स्टेडियम पहुंचना है. पाटिल ने बताया कि बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. दौडना लोग पसंद कर रहे हैं. आकर्षक इनाम रखे गए हैं. स्पर्घकों को सुबह 5.30 बजे जिला स्टेडियम पहुंचना है. उन्हें पानी और उर्जा ड्रिंक, केले, ओआरएस के साथ जरुरत पडी तो मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी.