अमरावतीमहाराष्ट्र

परसों केमिस्ट बनाएंगे रक्तदान का विश्व कीर्तिमान

आप्पासाहब शिंदे का अमृत महोत्सव

* जिले में 18 स्थानों पर होंगे शिविर
* अध्यक्ष सौरभ मालानी द्वारा जानकारी
* 75 हजार यूनिट रक्त संकलन का प्रण
* महाराष्ट्र राज्य केमिस्ट एंड डगिस्ट एसो. का आयोजन
अमरावती /दि.22– 24 जनवरी को अखिल भारतीय औषध विक्रेता संगठन अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र राज्य केमिस्ट एंड डगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आप्पासाहेब उर्फ जगन्नाथ शिंदे के अमृत महोत्सव पर प्रदेश के दवा विक्रेता विश्व कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं. हजारों रक्तदान शिविर का एक साथ आयोजन कर कम से कम 75 हजार यूनिट संकलन का एसो. का संकल्प होने की जानकारी अमरावती केमिस्ट अध्यक्ष सौरभ मालानी ने आज दोपहर पत्रकार परिषद में दी. उन्होंने बताया कि, अमरावती जिले की विविध तहसीलों और स्थानों पर एक ही दिन में इस भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. अमरावती शहर के 5 स्थानों के साथ बडनेरा, अचलपुर, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, वरूड, चांदुर रेलवे, धामणगांव रेलवे, धारणी, तिवसा, मोर्शी, वलगांव, नांदगांव खंडेश्वर में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. इस समय मालानी के साथ सचिव राजा नानवानी, उपाध्यक्ष अनिल टाले, सहसचिव विवेक कालबांडे, संगठन सचिव सागर आंडे, दीपक सोमैया, तुषार कासट, मनोज डफले, दीपक नथ्थानी, अरुणा चौधरी, तन्वीर पटेल आदि मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि, जगन्नाथ शिंदे वह नाम है, जिन्होंने महाराष्ट्र और देश में दवा विक्रेताओं के संगठन को न केवल मजबूत किया, बल्कि उसे शासन-प्रशासन की अव्यवहारिक नीतियों के विरुद्ध निर्णायक लडाई के लिए तैयार किया. शिंदे के नेतृत्व में राज्यव्यापी अनेक आंदोलन सफल रहे हैं. शासन को अपने फैसले बदलने पडे हैं.
पत्रकारवार्ता में बताया गया कि, इस भव्य रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए प्रवीण देशमुख, जोन अध्यक्ष संजय बोबडे, जोन सहसचिव राजा टाक, जोन सदस्य दीपक सोमैया के मार्गदर्शन में जिला संगठन अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी तहसील प्रतिनिधि और सदस्य अथक प्रयास कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष सौरभ मालपानी, उपाध्यक्ष मनोज डफले, सचिव राजा नानवानी, कोषाध्यक्ष तुषार कासट ने सभी केमिस्ट और उनके परिवार के सदस्यों व सहकर्मियों से आग्रह किया है कि वे इस भव्य ऐतिहासिक अभियान में सहभाग लें. अधिक जानकारी के लिए स्थानीय प्रतिनिधि से संपर्क करने का आवाहन करते हुए परसों के रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक बनाने में योगदान का आवाहन सभी दवा विके्रताओं और समाजसेवियों से किया गया.

Back to top button