अमरावतीमहाराष्ट्र

परसों अडगांव खुर्द में धम्मदेशना

7 को एक दिवसीय बाल आनापान शिविर

अमरावती/दि.5– बेलोरा विमानतल के पास निसर्गरम्य चार एकड परिसर में स्थित धम्मशांति विपश्यना सेंटर अडगांव खुर्द में 6 अक्तूबर को भदंत ज्ञानज्योति महास्थविर चंद्रपुर और भिख्खु संघ द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक यह कार्यक्रम होगा. जिसमें सहभागी होने का अनुरोध किया गया है. यह जानकारी आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष कैलास मोरे ने दी. उन्होंने बताया कि, सोमवार 7 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से बच्चों हेतु एक दिवसीय बाल आनापान शिविर रखा गया है. उसका भी लाभ लेना चाहिए. कैलास मोरे सहित आयोजक बी. आर. धाकडे, सतीश नाईक, सुखदेवरा ढोक, दीपक सवाई, अनिल हिरेखन, सुनीता नायदीवे, कांजनताई आडोले, मेघाताई ढबाले, लताताई गजभिये, सुशीला नागदिवे, प्रतिभा वानखडे, त्रिवेणी मकेश्वर, मेहराज खान, शबनब बाजी, मुस्ताक खान, नाजुकराव ढोके, किशोर सरदार, सुभाष गडलिंग, योगेश घुगरे, प्रशांत तायडे, अडगांव खुर्द की महिला मंडल, युवक मंडल, जलू, बेलोरा, धाबा, मोरगांव, पाला, बडनेरा, अमरावती के महिला मंडल कार्यक्रम सफल बनाने मेहनत कर रहे हैं. गांव-गांव में जाकर प्रचार भी कर रहे हैं.

 

Back to top button