अमरावतीमुख्य समाचार

गुरूद्बारा गुरू सिंघ सभा का परसों स्वास्थ्य शिविर

शहरवासियों को नि:शुल्क चेकअप की सुविधा

अमरवती/ दि. 22- गुरूद्बारा श्री गुरू सिंघ सभा में परसो रविवार 24 सितंबर को सुबह 9 बजे से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर रखा है. जिसमें डॉ. राम अवतार सोनी, डॉ. उल्हास सिंघई और डॉ. हशमीत कौर अरोरा सेवाएं देंगी. अगला शिविर 8 अक्तूबर को होगा. जिसमें दांतों की जांच की जायेगी. यह जांच शहर के प्रसिध्द डॉ. डीजी आडवानी, डॉ. चांदनी आडवानी, डॉ. नितीन आडवानी, डॉ. राहुल आडवानी, डॉ. दृष्टि आडवानी सेवाएं देंगे. जांच के बाद सभी ट्रीटमेंट आधी कीमत में होगा. 15 अक्तूबर को हृदय रोग व सामान्य जांच का शिविर होगा. डॉ. अरूण हरवानी, डॉ. सिदक सिंह अरोरा और सहयोगी सेवाएं देंगे. 22 अक्तूबर को कैंसर निदान किया जायेगा. डॉ. राजेंद्र अरोरा और अन्य सेवा देंगे. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में गुरूद्बारा प्रबंधक कमेटी पदाधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि सर्जरी , रेडियो थेरेपी, किमो थेरेपी के लिए महात्मा फुले स्वास्थ्य योजना अंतर्गत पीला और केसरी कार्ड होना आवश्यक है. इसके अलावा भी आधी कीमत में उपचार किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button