
* महाभिषेक, महाआरती, छप्पन भोग
अमरावती/ दि. 12-राठी नगर स्थित सरस्वती कॉलोनी के श्री श्री रूक्मिणी आध्यात्मिक संंस्कार केन्द्र इस्कॉन द्बारा परसों 14 मार्च को श्री गौर पोर्णिमा महा महोत्सव का आयोजन विश्व विख्यात कीर्तन सम्राट लोकनाथ स्वामी महाराज के मार्गदर्शन और प्रेरणा से आयोजित किया गया है. संध्या 5 बजे श्री श्री गौर निताई की शोभयात्रा निकाली जायेगी. नगर संकीर्तन भी होगा. शाम 6 से 7 बजे भजन संध्या होगी.
* तडके 4.30 बजे शुभ मंगल आरती
इस्कॉन अमरावती के अध्यक्ष अद्बैत आचार्य प्रभु जी ने बताया कि शुक्रवार 14 मार्च को तडके 4.30 बजे श्री श्री रूक्मिणी द्बारकाधीश की शुभम मंगल आरती होगी. उपरांत हरे कृष्ण- हरे कृष्ण महामंत्र का सामूहिक जाप होगा. 7.30 बजे दर्शन आरती होगी. स्वामी प्रभुपाद की गुरू पुजा संपन्न होगी. संध्या समय 8.30 बजे अंतशेष प्रभु की सुमधुर वाणी में श्री गौर लीला कथा होगी. तत्पश्चात छप्पन भोग दर्शन और महाआरती, महाप्रसाद होगा.