अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

परसों रवि पुष्य योग में शनि जन्मोत्सव

सुबह 10 से भाविक कर सकेंगे अभिषेक

अमरावती/दि.2 – लक्ष्मी नगर स्थित नवग्रह शनि मंदिर में परसों रविवार 4 अगस्त को सावन माह की अमावस्या पर शनि जन्मोत्सव मनाया जायेगा. इसके अंतर्गत सबेरे 10 से दोपहर 4 बजे तक भक्त शनि देव का अभिषेक, पूजन कर सकेंगे. मंदिर के पुजारी जय जोशी ने बताया कि इस बार रवि पुष्य योग में शनि जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जो विशेष फलदायी है. उल्लेखनीय है कि जन्मोत्सव उपलक्ष्य मंदिर में सुंदर सजावट, लाइटिंग की गई है. यहां भाविकों को नवग्रह के दर्शन लाभ प्राप्त होते है. उसी प्रकार भगवान श्री रामदेवबाबा का भी स्थान हैं. बाबा का पूरा परिवार होने से यहां भादंवा में उत्सव होता है. बहरहाल पं. जय जोशी ने शनि भक्तों से अभिषेक हेतु नाम देने का आवाहन किया है.

Back to top button