अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

परसों शिव सम्मान महामोर्चा

पत्रकार परिषद में समिति का ऐलान

* इतिहास संशोधक सावंत को धमकी
अमरावती/ दि. 1-इतिहास संशोधक इंद्रजीत सावंत को जान से मारने की धमकी और उनसे फोन पर बातचीत करते हुए राष्ट्र माता जीजाउ और छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में आपत्तिजनक विधान का विरोध करने के लिए परसों सोमवार 3 मार्च को शिव सम्मान महामोर्चा का ऐलान आज दोपहर पत्रकार परिषद में समिति ने किया. इस प्रेसवार्ता में प्रवीण मनोहर , मैथिली पाटिल, नितिन मोहोड, मनाली तायडे, अजय भेंडे, अरविंद गावंडे, जीतू दूधाने, वसु महाराज, अभिजीत देशमुख, गिरीश चौधरी, बंटी रामटेके, महेश देशमुख, मिराज खान पठान आदि उपस्थित थे.
बातचीत में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम प्रशांत कोराटकर बताया. उसका बयान राज्य में तनाव पैदा करनेवाला रहने का आरोप शिव सम्मान महामोर्चा समिति ने किया और इसके निषेध में जिले के विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर सोमवार को मोर्चा रखा है. यह मोर्चा पंचवटी चौक से भाउसाहब देशमुख स्मारक से निकलेगा. इर्विन चौक पर बाबासाहब को अभिवादन कर मोर्चा जिलाधीश कार्यालय पहुंचेगा. मुख्यमंत्री के नाम निवेदन जिलाधीश को सौंपा जायेगा. मोर्चे में हजारों की संख्या में शामिल होने का आवाहन आयोजन समिति ने किया है.

Back to top button