अमरावती

दयाराम पटेल की जयंती मनाई गई

धारणी/दि.2 – अति दुर्गम क्षेत्र के रूप में जाने जाते मेलघाट को नई पहचान दिलानेवाले महामानव स्वर्गीय दयाराम पटेल की 85 वी जयंती विधायक राजकुमार पटेल तथा उनके मित्र मंडल की ओर से मनाई गई. 1 मई 1936 को जन्मे स्वर्गीय दयाराम पटेल ने मेलघाट के प्रथम राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उन्हें बिजली विभाग दिया गया था. जिसका फायदा लेते हुए पटेल ने मेलघाट को बिजली से जोडकर प्रकाशमय किया. दूसरी ओर मुलभूत सुविधाओं से संचित मेलघाट में सडक, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार आदि काम कर दिखाए. इसलिए उनकी जयंती प्रतिवर्ष मनाई जाती है. उनके निधन के बाद मेलघाट के विकास व समाजसेवा की संपूर्ण जिम्मेदारी उनके पुत्र तथा विधायक राजकुमार पटेल तथा पौत्र रोहित पटेल निभा रहे है.

Related Articles

Back to top button