दयासागर अस्पताल का कोविड अकाउंट हुआ क्लियर
कोविड मरीजों से अतिरिक्त रकम वसूली का मामला
* पीपीई कीट के नाम पर अतिरिक्त राशि लेने का था आक्षेप
* अस्पताल ने बिल की टोटल में दी थी मरीजों को भारी छूट
* मनपा ने दोनो राशियों का कर दिया समायोजन
अमरावती/दि.28- हाल ही में स्थानीय मनपा प्रशासन व्दारा एक परिपत्रक जारी करते हुए बताया था कि, शहर के 7 निजी कोविड अस्पतालों व्दारा कोविड संक्रमित मरीजों से सरकारी दरों की बजाए अतिरिक्त रकम वसूल की गई थी. इसमें से एक्जॉन अस्पताल ने लेखा परिक्षण के बाद अपने मरीजों को अतिरिक्त रकम की पूर्ण अदायगी कर दी थी. वहीं अन्य करीब 3 अस्पतालों ने अतिरिक्त राशि का आंशिक भुगतान किया था. साथ ही शेष अस्पतालों की ओर अतिरिक्त ली गई रकम का पूरा भुगतान बकाया हैं. इन अस्पतालों में स्थानीय दयासागर अस्पताल के नाम का भी समावेश था. जिसके व्दारा अपने खातों का दोबारा अंकेक्षण कराया गया. जिसके उपरांत मनपा के लेखा परीक्षण पथक ने यह कहते हुए दयासागर अस्पताल को क्लिन चीट दे दी है कि, यद्यपि दयासागर अस्पताल व्दारा पीपीई कीट शुल्क के तौर पर अतिरिक्त राशि ली गई थी. परंतु टोटल बिल में मरीजों को काफी छूट भी दी गई थी और दयासागर अस्पताल के बिलों की रकम सरकारी दरों की तुलना में कम हैं. अत: अब दयासागर अस्पताल की ओर कोई वसूली पात्र रकम शेष नहीं बची हैं.
इस संदर्भ में मनपा व्दारा कोविड-19 देयक लेखा परीक्षण रिपोर्ट जारी करते हुए दयासागर अस्पताल में इलाज करवा चुके 160 मरीजों के नामों की सूची जारी की गई. जिसमें प्रत्येक मरीज से अस्पताल व्दारा कितनी रकम अतिरिक्त ली गई थी, इसका मरीज निहाय ब्यौरा भी दिया गया हैं. साथ ही यह अभिप्राय भी लिखा गया है कि यद्यपि इन मरीजोें से दयासागर अस्पताल व्दारा पीपीई कीट के तौर पर ली गई रकम अतिरिक्त साबित हुई हैं. किंतु अस्पताल प्रबंधन ने बिल की कुल राशि में भारीभरकम छूट दी हैं. साथ ही कोविड मरीजों से सरकारी परिपत्रक के अनुसार ली जाने वाली कुल रकम की तुलना में कम राशि ली गई हैं. ऐसे में यदि अतिरिक्त राशि व छूट की राशि को देखा जाए तो दयासागर अस्पताल की ओर कोई वसूल पात्र रकम नहीं बचती है और दोनो मदो की रकम एक दूसरे के साथ समायोजित हो जाती हैं. अत: दयासागर अस्पताल का कोविड संबंधित अकाउंट निरंक यानि क्लियर घोषित किया गया हैं. इस रिपोर्ट के साथ मनपा प्रशासन ने कोविड मरीजों से की गई अतिरिक्त वसूली के मामले में दयासागर अस्पताल को क्लिन चीट दे दी हैं.