अमरावती/दि.11 – स्थानीय जिला सरकारी अस्पताल इर्विन हमेशा ही किसी न किसी बात को लेकर विवादों में घिरा रहता है. जबकि इलाज के लिए दाखिल होने वाले मरीज और परिजनों को भी हमेशा मुश्किलों का सामना करना पडता है. किंतु कल बुधवार की दोपहर इर्विन अस्पताल में दिनदहाडे कीमती बेड चोरी करने का प्रयास किये जाने का मामला उजागर हुआ है. जिसे लेकर अस्पताल प्रशासन में हडकंप मचा हुआ था.
जानकारी के अनुसार कल बुधवार की दोपहर 3.30 बजे के दौरान दो अज्ञात चोर जिला सरकारी अस्पताल के भीतर पहुंंचे. वहां से वे पुराने पलंग चोरी करने की कोशिश में थे. मगर नाकाम रहते हुए दोनों आरोपी वहां से भाग निकले. जब आरोपी वह पुराने पलंग चोरी कर रहे थे, उसी समय आसपास के लोगों की नजर उन चोरों पर पडी. उन्हें तभी वहां पर रोका गया. कुछ देर में होमगार्ड भी पहुंच चुका था, लेकिन मौका देख आरोपी भाग निकले. जिसके बाद अस्पताल से यह भी जानकारी मिली है कि वहां मौजूद पलंग की संख्या काफी कम है.खबर यह भी यह कि वहीं से इससे पहले भी चोरों ने अनेकों बेड चुराए थे. दोनों ही चोर काफी शातीर बताये जा रहे है. इस घटना से जिला सरकारी अस्पताल में सनसनी मची है.