अमरावती

स्वयं योजना अंतर्गत डीबीटी दी जाए

आदिवासी छात्र-छात्राओं की मांग

*जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन
अमरावती/ दि.2– जिले की स्वयं योजना अंतर्गत डीबीटी आदिवासी छात्र-छात्राओं को दी जाए ऐसी मांग आदिवासी छात्र-छात्राओं व्दारा राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी तथा आदिवासी विकास मंत्री के.सी. पाडवी से की गई. इन छात्र-छात्राओं व्दारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि साल 2020 में 50 प्रतिशत अप्राप्त डीबीटी दी जाए तथा साल 2021-22 के अपरोअल पर टेक्निकल प्रोजेक्ट के लिए स्टेशनरी की रकम दी जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. मांग पूरी न किए जाने पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अन्नत्याग आंदोलन की चेतावनी भी दी गई.
निवेदन सौंपते समय वैभव लोखंडे, विट्ठल खंडारे, अजय ढंगारे, पवन घोगरे, रोहित झाकर्डे, शुभम सोलंके, सतीश चिमोटे, रामेश्वर गोटा, रामकिशोर पटेल, राजेश कास्देकर, पवन फोफसे, पूजा ठाकरे, निर्मला चिमोटे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button