अमरावती

डीसीईओ ने बजाई ढोलक तो बीडीओ ने बजाई ताल

अंजनगांव मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का उत्साह से स्वागत

अंजनगांव सुर्जी/दि.14– पंचायत समिती की ओर से आयोजित अमृत कलश यात्रा का जिला परिषद उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरीश घायगुडे ने ढोलक की ताल पर व गट विकास अधिकारी विनोद खेडकर ने ताल बजाकर यात्रा का उत्साह के साथ स्वागत किया. उनके साथ पंचायत समिती के अधिकारी व कर्मचारी भी सहभागी हुए थे.
केंद्र सरकार की व्दारा मेटी माटी मेरा देश अमृत महोत्सव निमित्त तालुका स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय पंचायत समिती की ओर से 13 अक्टुबर शुक्रवार को शहर में आयोजन किया गया. तालुका के सभी ग्रांप की ओर से संग्रहित की हुई मिट्टी को तांबे के कलश में रखकर लाया गया. एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर कलश रख कर टाकरखेडा नाका से पंचायत समिती तक एक किलोमीटर पर रैली निकाल कर रैली का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया. रैली में तालुका के सरपं, उपसरपंच, सदस्य व पंचायत समिती कर्मचारी, तालुका शिक्षण विभाग अधिकारी व कर्मचारी सर पर फेटे बांध कर सहभागी हुए. इनके अलावा रैली में आंगनवाडी सेविका, मदतनीस, आशा वर्कर, व महिलाओं की भजन मंडल भी रैली में स्वयं स्फूर्त सहभागी हुए.रैली पंचायत समिती परिसर में पहुंचने पर सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का महत्व बताया गया. जिला परिषद उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरीश घायगुडे, व गट विकास अधिकारी विनोद खेडकर ने सभा का मार्गदर्शन किया. इस समय सहायक गट विकास अधिकारी कल्पना जायभाये, तालुका के सरपंच, उपसरपंच, ग्रामपंचायत सदस्य, आंगनवाडी सेविका, मदतनीस, आशावर्कर व पंचायत समिती के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button