अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डीसीएम फडणवीस कल करेंगे लाडली बहना से बात

भाजपा महिला आघाडी का आयोजन

अमरावती/दि.17- भाजपा महिला मोर्चा ने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का प्रदेश की महिला अर्थात लाडली बहनों से सीधा संवाद कल रविवार 18 अगस्त को शाम 5 बजे रखा है. राज्य की महायुती सरकार ने लाडली बहना योजना का श्रीगणेश करते हुए पात्र महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1500 रुपये भेजना प्रारंभ कर दिया. ऐसे में लाडली बहने डीसीएम फडणवीस को धन्यवाद देना चाहती है. अतः कल का कार्यक्रम रखे जाने की जानकारी भाजपा सांसद और जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने आज दोपहर पत्रकार परिषद में दी. संगीता शिंदे, लता देशमुख, अनिता तिखीले, गंगा खारकर भी उपस्थित थी.
डॉ. बोंडे ने बताया कि कार्यक्रम मुंबई के अंधेरी पूर्व के मनपा मैदान पर कल शाम 5 बजे आयोजित है. कार्यक्रम में 10 हजार महिलाएं उपस्थित रहेगी. इसका सीधा प्रसारण पूरे राज्य में होगा. प्रत्येक जिले में दो बहनों को सीधे फडणवीस से बात करने का अवसर मिलेगा. महिलाओं को आर्थिक रुप से स्वावलंबी बनाने कि दिशा में लाडली बहना योजना न केवल घोषित की बल्कि इसके लिए बजट में प्रावधान कर इसे तत्काल लागू कर दिया. समाज के प्रत्येक घटक के लिए महायुती सरकार ने कल्याणकारी योजनाएं लाई है. तेजी से उनका क्रियान्वयन हो रहा है. इसके कारण महाविकास आघाडी के नेताओं में घबराहट होने का दावा भी भाजपा सांसद ने किया. भाजपा महिला अध्यक्ष गंगा खारकर ने कल का कार्यक्रम अवश्य अटेंड करने की अपील की.

 

Related Articles

Back to top button