अमरावती

डीसीएम ने राज्य के अपर मुख्य सचिव को जांच के आदेश दिए

मामला राजेंद्र लॉज की इमारत ढहने का

अमरावती/दि.16 – शहर के प्रभात चौक स्थित राजेंद्र लॉज की इमारत ढहने से पांच लोगों की मृत्यु होने के मामले में मृतक रवींद्र परमार की पत्नी शिल्पी परमार व्दारा, इस मामले की सीआईडी जांच करने पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के अपर मुख्य सचिव को जांच के आदेश जारी किए है.
बता दें कि रविवार 30 अक्तूबर को दोपहर में प्रभात चौक स्थित राजेंद्र लॉज की इमातर ढह गई थी. इस घटना में मलबे में दबने से पांच लोगों की मृत्यु हुई थी. मृतकों में राजदीप कलेक्शन के मेनेजर रवींद्र परमार का भी समावेश था. इस घटना के बाद रवींद्र परमार की पत्नी शिल्पी परमार ने इस प्रकरण की जांच सीआईडी से कराने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से की थी. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिले के पालकमंत्री रहते इस मांग को गंभीरता से लेते हुए राज्य के अपर मुख्य सचिव को जांच के आदेश जारी किए हैं. इस संबंध में स्वयं उपमुख्यमंत्री ने यह जानकारी शिल्पी परमार को दिए गए जवाब में दी हैं. इस कारण अब जल्द ही मामले की जांच वरिष्ठ स्तर के दल व्दारा की जाने वाली हैं. इसके लिए मुंबई से एक दल भी अमरावती पहुंच सकता है. शिल्पी परमार ने उपमुख्यमंत्री को भेजे पत्र में इस घटना के लिए मनपा के उपअभियंता सुभाष चव्हाण, शाखा अभियंता अजय विंचुरकर और अभियंता विनोद बोहरा को दोषी बताया था. इतना ही नहीं बल्कि 30 अक्तूबर को घटित इस घटना के बाद पुलिस व्दारा इन तीनो अधिकारियों के खिलाफ कोई मामला दर्ज न किए जाने से निराशा व्यक्त की थी और मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की थी. इसके चलते उपमुख्यमंत्री ने यह जांच के आदेश जारी किए हैं.

Related Articles

Back to top button